सोहना बाबू सिंगला

बाइक चोरों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिससे कि मोटरसाइकिल चोर को नाकाबंदी करके पकड़ा जा सके क्राइम ब्रांच शाखा 17 गुरुग्राम के इंचार्ज नरेंद्र चौहान ने पुलिस पार्टी टीम तैयार करके भोंडसी के पास नाकाबंदी कर दी उस दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बैठकर जा रहे थे पूछताछ के दौरान जानकारी हासिल की तो वह सभी मोटरसाइकिल चोर गिरोह था तथा चोरी की मोटरसाइकिल के अलावा 5 मोटरसाइकिल भी चोर गिरोह से पूछताछ के दौरान बरामद की है जिसमें मोटरसाइकिल की चार मुकदमे दर्ज है जबकि दो मुकदमे 102 के तहत आते है बरामद की गई  मोटरसाइकिल में तीन मोटरसाइकिल सोहना से चोरी की गई थी जोकि वेद प्रकाश पुत्र जगदीश चंद अनाज मंडी सोहना तथा प्रवीण कुमार पुत्र चित्रसेन निवासी शिव कॉलोनी तथा मनोहर लाल पुत्र रामलाल निवासी फव्वारा चौक सोहना से चोरी की गई थी क्राइम ब्रांच शाखा ने नाका लगाकर चोर गिरोह को पकड़ने में जहां कामयाबी मिली है वही सोहना से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद करने का काम किया क्राइम ब्रांच शाखा पुलिस टीम में शामिल हवलदार साकिर हवलदार अनिल कुमार हवलदार सुखबीर हवलदार हरदीप सिपाही संदीप आदि पुलिस कर्मचारी शामिल थे

पकड़े गए चोर की पहचान कासिम पुत्र मुबीन निवासी नगीना मेवात रोहित रहेजा पुत्र अनिल कुमार तथा शौकीन पुत्र मजीद निवासी कामा राजस्थान के रूप में हुई है क्राइम ब्रांच शाखा ने सभी मोटरसाइकिल चोर को काबू करके मोटरसाइकिल बरामद करने का काम किया है वही चोरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है

error: Content is protected !!