देर रात कुछ इस तरह की आवाजों से गुंजायमान हुआ गुरुग्राम
अपने रात्रि जागरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह से ही आवाज लगाकर जनता को जगाया
कांग्रेस नेता पंकज डावर के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम

गुड़गांव 17 नवंबर – कांग्रेस की ओर से 14 नवंबर से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कई कॉलोनियों में घूम घूम कर कुछ अलग ढंग से ही जन जागरण अभियान चलाया। इस अभियान में कार्यकर्ताओं ने जागते रहो भाजपा की सरकार है की आवाज लगाकर लोगों को जगाने का कार्य किया।

इस संदर्भ में कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर ने बताया कि हम गुरुग्राम के लोगों को इसलिए जगा रहे हैं कि सुबह उठने के बाद कौन सा खाद्य पदार्थ, कौन सी वस्तु, कौन सी दवा या कोई भी सामान कितना महंगा हो जाएगा किसी को कुछ पता नहीं होता। इसीलिए हम अभियान के तहत गुरुग्राम के लोगों को जगाने का प्रयास कर रहे हैं कि सब लोग जागते रहो, क्योंकि हरियाणा समेत देश में भाजपा की सरकार है, इस सरकार में जनता के ऊपर किसी भी समय कोई भी मार पड़ सकती है। पंकज डावर ने कहा कि जनता ही एक ऐसी ताकत है अगर यह एकजुट हो गई तो भाजपा सरकार क्या कोई भी सरकार जनता के खिलाफ कभी भी कुछ नहीं कर पाएगी।

पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के हाथों में देश की बागडोर आने के बाद से ही देश के हालत खराब हो रहे हैं। मौजूदा समय में हमारा देश बहुत ही गलत दिशा में आगे बढ़ रहा है। अब समय आ गया है कि जनता एक होकर इस सरकार को आगे बढ़ने से रोके नहीं तो यह सरकार जनता को जीने नहीं देगी। आज प्रदेश मे महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इस सरकार में आम जनता की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जब से भाजपा की सरकार बनी है गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है। भाजपा की सरकार अमीरों की सरकार है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यह सिर्फ अंबानी और अडानी की सरकार है।

पंकज डावर ने कहा कि उनका यह अभियान पूरे गुरुग्राम में हर कॉलोनी और हर सेक्टर में चलाया जाएगा। हम रोज अपने साथियों के साथ सभी गलियों मोहल्लो में जाकर लोगों को जगाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर पंकज डावर के साथ कुलदीप कटारिया, नरेश वशिष्ठ, अमित कोचर, भारत मदान, पीएल कटारिया, गौरव टॉक, उमेश गुगलानी, अनुराग अहूजा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!