गुरूग्राम, 17 नवम्बर। भारत सरकार खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार के लिए आवेदन इस बार ऑनलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं। ये निर्देश खेल एवं युवा कार्यक्रम निदेशालय हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। इस पुरस्कार के लिए 19 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राज यादव ने बताया कि यह पुरस्कार उन युवा/युवतियों तथा स्वैच्छिक संस्थाओं को उनके द्वारा राष्ट्रीय विकास तथा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्याे को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है। इसकी गतिविधियों का क्षेत्र युवा विकास के कार्य जैसे-स्वास्थ्य, खोज एवं अनुसंधान, संस्कृति, मानव अधिकारों के बारे अवगत करना, कला व साहित्य, पर्यटन पाराम्परिक दवाईयां, एक्टिव सिटीजनशीप, सामुदायिक सेवा, खेल तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता व उत्तम अध्ययन आदि गतिविधियां शामिल है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार के लिए नामांकन MyGov Portal पर 19 नवंबर 2021 तक मांगे गए है। इसके साथ ही लिंक -(https://innovate.mygov.in/national-youth-award-2020) पर भी क्लिक करते हुए आवेदन किया जा सकता है। आवेदनकर्ता को पोर्टल पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों के अनुसार अधिकृत प्राधिकरण की सिफारिशों सहित आवेदन उक्त पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके लिए निदेशालय की ओर से एक कमेटी गठित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। कमेटी में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अध्यक्ष, संबंधित युवा सांस्कृतिक संयोजक को सचिव व जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक एनएसएस, सक्रिय युवा क्लब/स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। Post navigation जागते रहो -भाजपा की सरकार है? सीएनजी के दामों को कम करे हरियाणा व केन्द्र सरकार-हरियाणा ऑटों चालक संघ