कहा- किसानों पर अन्याय कर रही है प्रदेश और केंद्र सरकार
देश की आत्मा हैं किसान, उनकी आवाज को कुचला नहीं जा सकता : हुड्डा

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

14 नवंबर,पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज कितलाना टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचे। यहां उन्होंने धरनारत किसानों का हालचाल जाना और उनकी मांगों के पुरजोर समर्थन का ऐलान किया। हुड्डा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने बताया कि जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते कांग्रेस लगातार सड़क से लेकर सदन तक किसानों की आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी और विधानसभा में उनके मुद्दों को उठाने बारे रणनीति बनाई जाएगी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार देश के सबसे बड़े, शांतिपूर्ण और जायज मांगों को लेकर जारी किसान आंदोलन की अनदेखी कर रही है। उसे किसानों से सम्मानपूर्वक बातचीत कर आंदोलन का उचित समाधान निकालना चाहिए। लेकिन ऐसा करने की बजाय सरकार अपने स्वार्थ में डूबी हुई है और किसानों के साथ अन्याय कर रही है। लेकिन उसे याद रखना चाहिए कि किसान देश की आत्मा हैं, उनकी आवाज को कुचला नहीं जा सकता।  हुड्डा ने कहा कि ये सरकार एमएसपी और किसानी को खत्म करना चाहती है। आज जिस तरह पुलिस थानों में खाद बंट रही है, इससे सरकार की मानसिकता साफ झलकती है।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल के धरने पर 324वें दिन सांगवान खाप से नरसिंह सांगवान डीपीई, श्योराण खाप से जगदीश हुई, फोगाट खाप से राजपाल फौगाट, चौधरी छोटूराम डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच से गंगाराम श्योराण, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से हरबीर सांगवान, युवा कल्याण संगठन से डॉ राजू गौरीपुर, श्योराण खाप बावन से ईश्वर बिसलवास, महिला नेत्री मामकौर, लक्ष्मी, कृष्णा,  फुल्ला देवी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। मंच संचालन सज्जन कुमार सिंगला ने किया।

इस अवसर पर विधायक गीता भुक्कल, चक्रवर्ती शर्मा, रणबीर महेन्द्रा, अनिल धनखड़, सन्तकुमार, सुरजभान झोझू, युवा क्लब प्रधान कमल सिंह पंघाल, अधिवक्ता दुष्यंत कलकल, सुरेंद्र कुब्जानगर, धर्मेन्द्र छपार, संदीप सिंह, अमन असावरी, उमेद सिंह कुंगड़, राजेंद्र सिंह, मुन्ना पंडित, करतार सिंह, नंदलाल अटेला, जयपाल जांगड़ा, रामानन्द धानक, बलबीर कालुवाला, चन्द्र सिंह पैंतावास, रघबीर स्वामी, सुल्तान खान, मनसुख, बलबीर डोहकी, जयसिंह कर्ण सिंह, जिले सिंह, पूर्व सरपंच समुन्द्र सिंह, सूबेदार सत्यवीर सिंह इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!