देश के शहीदों का अपमान करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो- मुकेश डागर कोच
जिन संस्थाओं ने आजादी की लड़ाई में संघर्ष नहीं किया वही आजादी को भीख बोल सकते हैं- महावीर वर्मा

गुरुग्राम 12 नवंबर – अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बहुत ही आपत्तिजनक बयान टाइम्स नाउ के कार्यक्रम में दीया, कहा कि भारत को आजादी भीख में मिली है और असली आज़ादी तो 2014 में मिली हैl “इस तरह का मानसिक दिवालियापन केवल व्यक्तिगत रूप के अंधभक्त ही दिखा सकते हैं”- डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी बादशाहपुर अध्यक्ष ने कहाl ऐसे व्यक्ति को पदम श्री पुरस्कार का कोई अधिकार नहीं है और हम सरकार से अनुरोध करेंगे की कंगना रनौत का पदम श्री पुरस्कार वापस लिया जाएl भारत की आजादी की लड़ाई 90 वर्ष से भी ज्यादा चली है और हजारों लोगों ने इसमें संघर्ष किया थाl इस तरह की टिप्पणी हमारे शहीदों का अपमान करती हैl शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ,सुभाष चंद्र बोस , लाला लाजपत राय,बाल गंगाधर तिलक, अमानतुल्लाह खान, चंद्रशेखर आजाद जैसे देशभक्तों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर हमारा देश आजाद करवायाl कितने लोगों का खून इस मिट्टी मे मिल गया तब जाकर भारत एक आजाद देश बनाl

मुकेश डागर कोच गुड़गांव जिला अध्यक्ष ने कहा की ऐसी बातें वही व्यक्ति कर सकता है जो मानसिक रूप से बिल्कुल खोखला है, और इतिहास केवल आईटी सेल की व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से ज्ञान लेता हो l आश्चर्यजनक बात यह है की हाल ही में कंगना रनौत ने झांसी की रानी मनीकरनीका की भूमिका निभाई जबकि इनको अपने ही देश के इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं पताl 1857 मैं आजादी की जंग लड़ी गई जिसमें हजारों लोग शहीद हो गएl अगले 90 वर्ष लगातार संघर्ष के बाद भारत एक आजाद देश हुआl

महावीर वर्मा अध्यक्ष गुड़गांव विधानसभा ने कहा कि ऐसे लोगों को पदम श्री होने का कोई अधिकार नहीं हैl ऐसी संस्थाएं हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कोई संघर्ष नहीं किया और आज आजादी का इतिहास अगली पीढ़ी को तोड़ मरोड़ के गलत बयानबाजी से पढ़ा रहे हैंl ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और हर हिंदुस्तानी बच्चे को अपने इतिहास का ज्ञान होना चाहिएl दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में देशभक्ति करिकुलम इसीलिए शुरू किया है की अगली पीढ़ी को अपने इतिहास, देश प्रेम और देश की सेवा शुरू से सिखाई जाएl

कितने लोगों की कुर्बानी से हमारा देश आजाद हुआ और हमारे सैनिक बल, आर्मी, नौसेना और एयरफोर्स के लगातार परिश्रम से हम एक आजाद देश के नागरिक हैंl जो इंसान अपने शहीदों का अपमान करे उसका पूरे देश को तिरस्कार करना चाहिएl

error: Content is protected !!