गुड़गाँव : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के गुड़गाँव आगमन पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट हरियाणा के प्रधान डॉ उदय यादव व उप प्रधान डॉ विनोद कुमार कौशिक ने माननीय मुख्यमंत्री को हरियाणा के फिजियोथेरेपिस्टो की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन मैं मुख्य मांगे

1)फिजियोथैरेपीस्टो का पे स्केल एमबीबीएस बीएचएमएस बीएएमएस बीडीएस के बराबर किया जाए
2) फिजियोथेरेपिस्ट की पोस्ट कौशल और अनुभव के साथ नाम पद्धति बदली जाए
3)पीएचसी लेवल पर फिजियोथेरेपिस्टो नियुक्ति की जाए 4)काउंसिल के मदद से झोलाछाप फिजियोथेरेपीस्टो पर नकेल कसी जाए
5) काउंसिल का कोरम जल्दी पूरा किया जाए
6)काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में नाम के आगे डॉक्टर लिखा जाए 7)फिजियोथैरेपी कॉलेज में एडमिशन नीट के द्वारा किया जाए

इन मांगो पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने भी आश्वासन दिया की जो भी जायज मांगे फिजियोथैरेपिस्ट होगी होगी वह मानी जाएगी

इस मौके पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपीस्टो की तरफ से प्रधान डॉ उदय यादव , डॉ विनोद कौशिक उपप्रधान, डॉ शरद गोयल कोषाध्यक्ष, डॉ जगत सिंह एनआरएचएम ,डॉ प्रियंका रानी ,डॉ राकेश यादव ,डॉ मनोज ,डॉ विक्रम तथा जी डी गोयनका यूनिवर्सिटी से डॉक्टर भारत भूषण केआर मंगलम यूनिवर्सिटी से डॉ ममता शंकर तथा अन्य फिजियोथैरेपिस्ट और फिजियोथेरेपी छात्र मौजूद रहे

error: Content is protected !!