सोहना बाबू सिंगला

नगर परिषद विभाग के अधिकारी लोगों की समस्या के प्रति गंभीर ना होते हुए कार्यालय में ही सिमट कर रह रहे हैं जिसका नुकसान आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है नगर परिषद के अंतर्गत गली मोहल्ले आम रास्ते पर बंदरों ने इस प्रकार अपना आंतक मचाया हुआ है कि लोगों को पैदल निकलने में डर लगने लगा है बंदरों की टोली इंसान से नहीं डर रही लेकिन इंसान बंदरों से इस प्रकार डर रहा है कि बंदर मौका देख किसी को भी चोट ग्रस्त कर सकते हैं बंदरों को पकड़वाने के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई करके खानापूर्ति कर देती है विभाग में कार्य कर रहे अधिकारी नींद में सोए रहते हैं जबकि लोग बंदरों के आतंक से परेशान व दुखी हो रहे है.

नगर परिषद विभाग द्वारा लोगों की समस्या के प्रति जागरूक ना होकर मौत के मुंह में धकेलने का काम कर रहे हैं बंदरों के आतंक से लोग चोट ग्रस्त हो रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी बंदरों को पकड़ने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं व्यापार मंडल रजिस्टर्ड प्रधान अशोक गर्ग समाजसेवी राजे खारी मोनू तोमर कपिल सैनी कमल बंसल आदि के अलावा स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि नगर परिषद विभाग की लापरवाही के चलते चारों तरफ बंदरों की फौज बनी हुई है जो घरों छतों पर पहुंच कर फ्रिज में रखे हुए समान सूखने वाले कपड़े और बच्चे बड़े को भी मौका देख कर अपना शिकार बना रहे हैं लेकिन नगर परिषद विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी बंदर पकड़ो अभियान शुरू नहीं कर रहे हैं यह इंतजार कर रहे हैं कि कब बंदरों के आतंक से कोई व्यक्ति मौत का शिकार हो गहरी नींद में सोने वाले अधिकारी जागकर बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई अमल में लाए इससे पहले कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

स्कूल परिसर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बंदरों के आतंक से इस प्रकार भय बना हुआ है वह अपनी शिक्षा भी पूरी तरह से नहीं पड़ रहे हैं क्योंकि शिक्षा के मंदिर में भी बंदरों ने अपना आतंक पूरी तरह से फैलाया हुआ है आम नागरिकों ने बंदरों को पकड़वाने के लिए विधायक संजय सिंह जिला उपायुक्त यश गर्ग एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग आदि प्रशासन से गुहार लगाते हुए मांग की है कि क्षेत्र में फैले बंदरों के आतंक को पूरी तरह से खत्म करवाया जाए जिससे कि आम नागरिकों को बंदरों के डर से मुक्ति मिल सके अब यह भी देखना होगा कि समाचार पत्र के माध्यम से प्रशासन कार्रवाई अमल में लाता है या अपने कार्यालय में ही गहरी नींद सोकर अनसुनी कर देते हैं

error: Content is protected !!