6 लोगों को किया रेफर घायलों में महिलाएं भी शामिल

सोहना बाबू सिंगला

जमीनी विवाद को लेकर गांव  घंघोला में दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ इस झगड़े में दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर पथराव किया गया वही जमकर लाठी-डंडे चले। इस झगड़े में 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से कई लोगों को गुड़गांव और रेफर कर दिया गया झगड़े में कई महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। बताया जा रहा है गांव के घंघोला में एक प्लॉट को लेकर यह झगड़ा हुआ है इस मामले में शनिवार को भी दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था लेकिन उसके बाद एक बार फिर रविवार की सुबह भी दोनों गुटों में जमकर पथराव में लाठी-डंडे चले पुलिस मामले को लेकर अपनी आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है

आज के समय में जमीन के छोटे से हिस्से को लेकर लोग खून के प्यासे हो गए हैं ऐसा ही मामला गांवघंघोला में देखने को मिला जहां पर एक छोटे से प्लाट को लेकर दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों की तरफ से जमकर पत्थर चले लाठी-डंडे चले इसमें 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। घायल महिलाओं ने बताया कि वह घर पर अकेली थी वह दूसरे गुट के लोगों ने उन पर आकर हमला बोल दिया  महिलाओं के बच्चों को बुरी तरह से पीटा ।वही पीड़ितों ने आरोप लगाया कि शनिवार को पुलिस को सूचित किया गया था लेकिन उसके बाद भी दूसरे गुट ने आकर उनके साथ झगड़ा किया वहीं दूसरे गुट के भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जो कि गुडगांव में उपचाराधीन है फिर पुलिस इस मामले में घायलों के बयान लेकर आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है

error: Content is protected !!