सोहना बाबू सिंगला नरवाना लूट, हत्या, फिरौती जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण प्रदेश का माहौल व्यापारियों के लिए दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। अगर ऐसी ही स्थिती रही तो जल्द ही व्यापारियों के लिए प्रदेश से पलायन की स्थिती बन जाएगी क्योंकि जिस प्रकार ये आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है, उसे देखकर लगता है की प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज अब नहीं रही है। ये बात आज स्थानीय विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कही। पत्रकारों को संबोधित करते हुए बुवानीवाला ने कहा कि जींद के व्यापारी के साथ हुई 10 लाख रूपए लूट की घटना हो या फिर पिछले दिनों नरवाना में एक ही रात में कई दुकानों में हुई चोरी की घटना प्रदेश का कोई भी कोना ऐसा नहीं है जहां प्रतिदिन व्यापारियों के साथ लूट-पात या फिरौती मांगें जाने की खबरें ना आ रही हो। इन घटनाओं की वजह से प्रदेश का व्यापारी आज भय के साय में जी रहा है। प्रदेश की लचर हो चुकी कानून व्यवस्था के कारण बुलंद हो चुके अपराधियों के हौसले पुलिस प्रशासन का निरंतर मखौल उड़ा रहे हैं। बुवानीवाला ने कहा कि अब तक केवल एक आरोपी का पकड़ा जाना बताता है कि पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। बिगड़ती कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार की नाकामी का सबूत है। बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश का व्यापारी सरकार के लिए केवल बंधुवा मजदूर बन गया है जिससे सिर्फ टैक्स वसूला जाता है और उसके बाद उसे असुरक्षा के माहौल में छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द व्यापारियों के प्रति आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं अन्यथा प्रदेशभर के व्यापारियों को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ कोई कड़ा कदम उठाते देर नहीं लगेगी। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन पीडि़त व्यापारी के साथ है और इस मामले में पुलिस व सरकार से मांग करता है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और लूटी गई राशि बरामद कर पीडि़त परिवार को वापिस दिलाई जाएं। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री कमल मित्तल जींद, प्रदेश मंत्री अंकुश जैन रोहतक, संगठन के नरवाना कार्यकारी अध्यक्ष मोहित बंसल, अग्रवाल वैश्य समाज के विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन गोयल, उप प्रधान जीवंन गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, सचिव विकास मित्तल, जगन्नाथ गर्ग, राजेन्द्र गर्ग, रोशन लाल गोयल, देवेन्द्र गोयल, मोहित बंसल, नरेन्द्र गर्ग, प्रदेश प्रचार सचिव राजीव गर्ग, विनोद गोयल सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहें। Post navigation सैनिक हमारे, हैं देश की धरोहर : बिमला राघव प्लॉट को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष झगड़े में एक दर्जन से अधिक लोग घायल