दीपावली के मौके पर सोमवार से मंगलवार तक चलेगा अभियान. जी एल शर्मा का आह्वान सफाई में सभी नागरिकों की भागीदारी हो फतह सिंह उजालागुरूग्राम। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 15 पार्ट 2 के द्वारा दीपावली पर्व और हरियाणा दिवस के उपलक्ष में मेघा सफाई अभियान का आयोजन किया । जिसका शुभारम्भ डाक्टर विजयपाल यादव डिप्टी मुनसिपल कमिश्नर ने किया। इस अवसर पर जी एल शर्मा, उपाध्यक्ष हरियाणा बीजेपी, नसीम अहमद रिटायर्ड कमिशनर, राज सिंह यादव पूर्व सुपरिडेंट जेल हरियाणा पुलिस, सतीश अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने दीप जलाकर अपनी शुभकामनाएं अर्पित की। आरडब्ल्यूए सेक्टर 15-2 के अध्यक्ष एएस यादव ने अपनी कार्य योजनाओं की जानकारी दी तथा अनुरोध किया कि इस दो दिन के सफाई अभियान को सफल बनाने में सभी सहयोग दें। जी एल शर्मा ने आह्वान किया कि सेक्टर की सफाई और अन्य योजनाओं में सभी नागरिकों की भागीदारी होनी चाहिए। राज सिंह यादव ने उक्त आयोजन की प्रशंसा की तथा अपनी तरफ से आरडब्ल्यूए को एक लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। सतीश अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक गुरूग्राम ने बैंक की जमा और ऋण योजनाओं की जानकारी दी और उक्त आयोजन में बैंक से पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सेक्टर 15 पार्ट 2 के नागरिकों,एमसीजी गुरूग्राम के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया। इस आयोजन के अवसर पर आरडब्ल्यूए से विनोद शर्मा उपप्रधान, अरुण बंसल महासचिव, के सी खन्ना, गहलोत, वी पी अग्रवाल, पवन गोयल, क्त शिखा गोयल और सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से राजेश गुप्ता, रामनिवास शर्मा, बी के शर्मा, के के यादव, नरेश पोपली जी उपस्थित थे। यह सफाई अभियान मंगलवार पांच बजे पूरा होगा तथा इस अवसर पर भाग लेने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। Post navigation हरियाणा दिवस : ज़रूरतमंद महिला ओर बच्चों को खिलाने, किताबें, कपड़े बाटे श्रीमती रश्मि चौकसे राय ने क्या हरियाणा दिवस के आयोजन का लक्ष्य पूरा हुआ ?