झोझु खुर्द के राजकीय स्कूल के खस्ताहाल कमरों का होगा पुनर्निर्माण

विधायक नैना चौटाला की मांग पर 31 लाख की राशि जारी

क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ओर ऊपर उठाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत : नैना चौटाला

मकडाना से दातौली सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 70 की राशि जारी, जल्द शुरु होगा निर्माण कार्य : नैना चौटाला

झोझू कलां जयवीर फोगाट

 01 नवम्बर,गांव झोझू खुर्द के राजकीय मिडिल विद्यालय के जर्जर अवस्था के कमरों का पुनर्निर्माण जल्द किया जाएंगा। बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने भवन निर्माण के लिए 31 लाख रुपए जारी कर दी है। जल्द ही आवश्यक औपचारिकताएँ पुरी होते ही नए कमरों का निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएंगा। जिससे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेगी।

 जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका और हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान झोझू ने बताया कि विधायक नैना सिंह चौटाला क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य के बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विधायक नैना चौटाला ने हल्के के अनेक गांव में करोड़ो रुपए की ग्रांट जारी करवाई है। इसी कड़ी में गांव झोझू खुर्द के राजकीय मिडिल विद्यालय के जर्जर हाल कमरों के पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। जजपा नेताओं ने बताया की नये भवन निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल सकेगी।

मकड़ाना से दातौली तक बनेगा सड़क मार्ग, 1 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि जारी

बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने हल्के के गांव दातौली, मकड़ाना वासियों की बड़ी मांग पूरी करते हुए नए सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि जारी करवा दी है। जिससे ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए लम्बा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। गांव मकडाना और दातौली निवासी सतेन्द्र दातौली, रामफल साहब, कृष्ण भगत, कपुर, रामधन नम्बरदार, महावीर सरपंच, अनिल झोझू खुर्द, सोमबीर सांगवान इत्यादी ने सड़क निर्माण के लिए ग्रांट जारी करवाने पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला व विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!