निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य हुआ शुरू

 नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सडक़ों की मरम्मत, मलबा, कूड़ा एवं बागवानी कचरा उठान, सफाई सहित अन्य मरम्मत संबंधी कार्य तेज गति से हुए शुरू
– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा मंगलवार को अधिकारियों को सौंपी गई थी जिम्मेदारियां

गुरूग्राम, 29 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के निर्देशों की पालना में निगम अधिकारियों ने सडक़ों की मरम्मत, मलबा, कूड़ा एवं बागवानी कचरा उठान, सफाई सहित अन्य मरम्मत संबंधी कार्य तेज गति से शुरू कर दिए गए हैं। मंगलवार को निगमायुक्त ने इन कार्यों के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए 15 नवम्बर तक सभी कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए थे।

नगर निगम की इंजीनियरिंग शाखा द्वारा वार्ड नंबर-15 के सैक्टर-4, वार्ड-23 के सैक्टर-10 की अंदरूनी सडक़ों सहित आसपास की सडक़ों की मरम्मत का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही बागवानी शाखा की टीम क्षेत्र में पड़े बागवानी कचरे को उठाकर क्षेत्र की सफाई करवा रही है, वहीं दूसरी ओर स्वच्छता शाखा द्वारा इधर-उधर पड़े कचरे को उठाने के साथ ही क्षेत्र की सफाई का कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई थी कि वे सडक़ों, फुटपाथों, डिवाईडर, पार्कों के पैदल ट्रैक की मरम्मत एवं टाईल आदि कार्य करवाने, मलबा एवं कचरा उठान सहित सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने आदि कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही अन्य विभागों के अधीन आने वाली सडक़ों, पार्कों आदि की मरम्मत करवाने केलिए संबंधित विभागों से तालमेल करने की जिम्मेदारी अधीक्षक अभियंता विवेक गिल को सौंपी गई है।

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण : वार्ड-15 में सडक़ों की मरम्मत कार्य का नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने निगम पार्षद सीमा पाहुजा तथा अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा के साथ स्वयं मौका निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!