– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा बीएसएफ कैंप भोंडसी में आयोजित किया गया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम– डीएमसी डा. विजयपाल यादव ने बीएसएफ कैंप के नागरिकों से कचरा अलग-अलग करने तथा कंपोस्ट बनाकर उसका उपयोग करने का किया आह्वान गुरूग्राम, 29 अक्तुबर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत बीएसएफ कैंप भोंडसी में निगम की टीम पहुंची। यहां पर उपस्थित बीएसएफ कैंप के निवासियों से डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने आह्वान किया कि वे गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना सहयोग दें। कार्यक्रम में डा. यादव ने कहा कि केवल सरकार या नगर निगम के अकेले प्रयासों से हमारा गुरूग्राम स्वच्छता में नंबर वन नहीं बनेगा, बल्कि इस शहर के नागरिकों का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम मात्र छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने शहर को बेहतर बना सकते हैं। इसके तहत कचरे को हमेशा डस्टबिन में डालें क्योंकि इधर-उधर कचरा फैंकने से हमारे आसपास का क्षेत्र व शहर गन्दा होता है। उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर ही कचरे को अलग-अलग करने की आदत बनाएं। इसके तहत गीला कचरे को हरे डस्टबिन में तथा सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में रखें। जब कचरा उठाने के लिए कर्मचारी आए तो उसे गीला व सूखा अलग-अलग कचरा ही सौंपें। उन्होंने कहा कि बीएसएफ कैंप में ओपन एरिया बहुत है। आप लोग गीले कचरे से खाद बनाकर पेड़-पौधों में इसका इस्तेमाल करें। इस प्रकार एक ओर जहां आप कचरे का समाधान करेंगे, वहीं दूसरी ओर हरियाली बढ़ाकर गुरूग्राम को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयासों से ही गुरूग्राम स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा। प्रोग्राम कॉर्डिनेटर कुलदीप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं, बच्चों एवं बीएसएफ के अधिकारियों को 3 आर अर्थात कचरे को कम करने, कचरे का इस्तेमाल करने तथा रिसायकिल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने का भी आह्वान किया। बीएसएफ के डिप्टी कमांडैंट डीएस रावत ने निगम टीम का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि स्वच्छता के क्षेत्र में बीएसएफ कैंप के नागरिक नगर निगम गुरूग्राम का भरपूर सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में सहायक सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Post navigation ऐलनाबाद उपचुनाव : मुख्यमंत्री के दौरे के बाद तेजी से बदले समीकरण, दावे में सच्चाई या औपचारिकता ! निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य हुआ शुरू