किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी खाद बीज व दवाइयों की कालाबाजारी: एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत हांसी, 26 अक्टूबर। मनमोहन शर्मा एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत के निर्देशानुसार मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने शहर की कई खाद, बीज व दवाइयों की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी टीम ने दुकानों पर उपलब्ध डीएपी खाद का स्टाक रजिस्टर के साथ मिलान कर जांच की और मौजूद खाद को किसानों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।किसानों ने आज सुबह एसडीएम को सूचित किया था कि कुछ दुकानदार डीएपी खाद उपलब्ध होने के बावजूद भी इसकी बिक्री नहीं कर रहे। इस पर एसडीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर पूरे मामले का जायजा लेने के निर्देश दिए। इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक टीम का गठन कर एक के बाद एक कई खाद, बीज व दवाइयों की दुकानों पर छापेमारी की, हालांकि इस दौरान कहीं भी कोई अनियमितता नहीं पाई गई। अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि अगर कोई भी किसान खाद लेने के लिए दुकान पर आता है और खाद उपलब्ध है तो हर हाल में उन्हें मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में खाद बीज व दवाइयों की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। कृषि विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह इस छापेमारी अभियान को निरंतर जारी रखें ताकि कोई भी दुकानदार खाद का अधिक मात्रा में स्टॉक नहीं करने पाये और किसानों को भी सहजता से डीएपी खाद प्राप्त होता रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर डीएपी खाद बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाये। Post navigation हांसी पुलिस ने युवराज के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री युविका को किया गिरफ्तार हांसी जिला पुलिस कप्तान नितिका गहलोत ने लोगों से मिलकर समस्याओं का निदान करवाने की बात कही