सोहना बाबू सिंगला नगर परिषद विभाग लोगों को सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से विफल साबित हो रही है अधिकारीगण लोगों के सार्वजनिक काम भी नहीं करा पा रहे हैं नगर परिषद विभाग में लोगों को रात्रि के समय उजाला करने के लिए करोड़ों रुपए की लाइट खरीद कर शहर को जगमग करने का काम किया था लेकिन अधिकारियों ने अपने कमीशन के चक्कर में लाइट तो लगवा दी लेकिन उनके रखरखाव के लिए किसी की भी कोई जिम्मेवारी नहीं दी गई जिसके कारण लगी हुई हाई मास्क लाइट लोगों के लिए सफेद हाथी बनी हुई है रात्रि के समय लोगों को बस स्टैंड मार्ग नगर परिषद विभाग से 1 नंबर चुंगी तक अस्पताल मार्ग बिजली बोर्ड मार्ग बालुदा रोड आदि मार्गो पर हाई मास्क लाइट लगी हुई है खराब होने के बाद नगर परिषद विभाग अधिकारी ठीक कराने का नाम नहीं लेते हैं जो खराब हो जाती है वह काफी दिनों तक ठीक नहीं हो पाती है जिसके कारण रात्रि के समय लोगों को अंधेरे में ही आना जाना पड़ता है विभाग का कोई भी अधिकारी ऐसा नहीं है जो कि लोगों की सार्वजनिक समस्या के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए काम करता हो लोग होने वाली समस्या को खुद ही झेलने को मजबूर है हिंदू पावन त्योहार के अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी चाहे पुलिस प्रशासन हो या संबंधित विभाग के अधिकारियों कोई भी अपनी जिम्मेवारी को पूरी तरह से नहीं निभा रहे हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है जैसे जन्माष्टमी का पावन त्यौहार नवरात्रि दशहरा करवा चौथ आने वाली दीपावली पर सबसे बड़े त्यौहार होते हैं रात्रि के समय लाइट ना जलने के कारण लोगों को मजबूरी में ही आना जाना पड़ता है लेकिन विभाग के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं देते हैं आम नागरिकों ने संबंधित विभाग को को सचेत करते हुए कहा कि त्योहारों के पावन अवसर पर बिजली की समस्या जाम की समस्या सफाई व्यवस्था आदि को समय से पूर्व अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए करना चाहिए जिससे लोगों को प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे वहीं एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग के आदेश जारी होने के बाद भी लाइटों को अभी तक भी ठीक नहीं कराया गया है Post navigation जी॰डी॰गोइनका यूनिवर्सिटी द्वारा विधिक सहायता शिविर का आयोजन डीसीपी साउथ धीरज सेतिया के कार्यकाल में किए गए कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा