21 से लेकर 31 अक्टूबर तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष अभियान फ्लैग डे.
पुलिस शहीदों व पुलिस कोरोना वॉरियर्स के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की.
विजेता प्रतिभागी छात्रों को प्रशंसा पत्र व ईनाम देकर सम्मानित किया

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। 21 से लेकर 31 अक्टूबर तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष अभियान फ्लैग डे के तहत किए जा रहे आयोजनों के दौरान गुरूग्राम जिले के सभी पुलिस जोनों में संबंधित डीसीपी  के निर्देशानुसार स्कूलों में वाद-विवाद व प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस अवसर पर आयोजित आयोजनों में प्रतियोगिताओं सहित पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों व वहां पर मौजूद व्यक्तियों/अध्यापकों को राष्ट्र व समाज के निर्माण में पुलिस की भूमिका तथा शहीदों को याद करते हुए उनकी बहादुरी के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।

21 अक्तूबर का दिन शहीदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को श्रद्धाजली दी जाती है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा 21 अक्तूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक विशेष अभियान फ्लैग डे के तहत शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। अभियान के तहत शनिवार को मकसूद अहमद डीसीपी ईस्ट ,  धीरज सेतिया डीसीपी साउथ , दीपक सहारण डीसीपी वेस्ट, वरुण सिंगला डीसीपी मानेसर, के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिधरावली में एसीपी पटौदी बीर सिंह, कुंदन, एडिशनल एसएचओ  थाना बिलासपुर पहुँचे और वहां पर मौजूद  डा धर्मपाल बीईओ पटौदी, प्रिंसीपल श्रीमती गीतिका शर्मा सहित सभी अधयापक, बच्चे व अन्य मौजिज व्यक्तियों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए  प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराई गई। राजकीय संस्कृति स्कूल सुशांतलेक ब्लॉक-ए गुरूग्राम में निरीक्षक जसबीर पूनिया, प्रबंधक थाना सुशांत लोक, गुरूग्राम अपनी पुलिस टीम के पहुँचे और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आशा, सभी अध्यापक व बच्चों के साथ रूबरू होते हुए प्रश्नोत्तरी व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराई गई। डीएवी स्कूल खांडसा रोड़, गुरूग्राम में निरीक्षक प्रवीन कुमार, प्रबंधक थाना शिवाजी नगर अपनी पुलिस टीम सहित पहुँचे और वहां पर मौजूद बच्चों, अध्यापकों के साथ प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराई गई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर, गुरूग्राम में निरीक्षक वेदपाल, प्रबंधक थाना न्यू कॉलोनी, गुरूग्राम अपनी टीम सहित पहुँचे व स्कूल में प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराई गई। बाल भारती पब्लिक सेक्टर -1 मानेसर स्कूल मे पीएसआईं अभिषेक व पीएसआईं अंकित, पुलिस थाना मानेसर अपनी पुलिस टीम सहित पहुंचे व स्कूल में प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराई गई तथा पुलिस शहीदों व पुलिस कोरोना वॉरियर्स के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

सभी आयोजनों में पुलिस अधिकारियों द्वारा वहां पर मौजूद बच्चो, अध्यापकों व अन्य अधिकारी/कर्मचारी व व्यक्तियों को समाज के निर्माण में पुलिस की भूमिका व अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए शहादत पाने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों की जीवनी सहित पुलिस दिनचर्या के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई व बच्चों को पुलिस सेवा के लिए प्रेरित किया गया साथ ही प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले विजेता प्रतिभागियों को उनके हौसला अफजाई हेतु उन्हें प्रशंसा पत्र व ईनाम देकर सम्मानित किया गया। इन आयोजनों पर उपस्थित रहे सभी से पुलिस द्वारा यह भी अपील करते हुए बताया गया कि गुरूग्राम पुलिस सदैव आपकी सेवा में  तत्पर है। आपके साथ या आपके आसपास किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक गतिविधियां होती है तो आप निसंकोच आप पुलिस को किसी भी माध्यम से सूचित अवश्य करें। वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें, ताकि आप अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार में खुश व स्वस्थ रहें। गुरूग्राम पुलिस आपके सुनहरे भविष्य की कामना के साथ सवैद तत्पर है।