गुरुग्राम में किसानों ने शहीद किसान अस्थि कलश यात्रा पर की पुष्प वर्षा। शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को किया जाए बर्खास्त। व्यर्थ नहीं जाएगा शहीद किसानों का बलिदान-चौधरी संतोख सिंह। गुरुग्राम। दिनांक 23.10..2021 – लखीमपुर खीरी में किसानों को पीछे से गाड़ियों से रौंदते हुए कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर उन शहीद किसानों को पूरे देश में श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद किसान कलश यात्रा निकाली जा रही है,जो आज गुरुग्राम में पहुँची है।कलश यात्रा के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य जोगिंदर सिंह नैन तथा रिवाडी जिला के किसान थे।इस अवसर पर रिवाडी जिला के किसानों ने शहीद किसानों के कलश गुरुग्राम के किसानों को सौंपे। गुरुग्राम में राजीव चौक स्थित किसान धरनास्थल पर शहीद किसान कलश यात्रा पहुँचने पर किसानों ने पुष्प वर्षा करके शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर किसानों,मज़दूरों,विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा ट्रेड यूनियंस के प्रमुख व्यक्तियों ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र नैन ने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को षडयंत्र रचकर तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब जनांदोलन बन चुका है और जब तक किसानों की माँगें मानी नहीं जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करके मुक़दमा दर्ज करके गिरफ़्तार किया जाए। इस अवसर पर ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक अनिल पंवार,जयप्रकाश रेढू,मनीष मक्कड़,मुकेश डागर तथा डमपी पहलवान ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर,बलवान सिंह दहिया,योगेश्वर दहिया,फूल कुमार,पंजाब सिंह,तेजराम यादव,नवनीत रोज़खेड़ा,हरी सिंह चौहान,रिटायर्ड विंग कमांडर एमएस मलिक,तनवीर अहमद,राजेश गोस्वामी,राम अदलखा,श्रावण कुमार गुप्ता,नरेन्द्र जांगड़ा,रोहतास मान,राजबीर कटारिया,जगमाल मलिक,तारीफ़ सिंह गुलिया,डॉक्टर सज्जन सिंह,कुलदीप सिंह,वज़ीर सिंह,कमलदीप,अमित पंवार,ज़िले सिंह नयन,आकाशदीप,रणजय सिंह तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन द्वारा निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए गए जिला में आज 233 टीकाकरण केन्द्रों पर 19 हजार 185 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन