गुरुग्राम , 23 अक्टूबर 2021 को संकट मोचन धाम, सदर बाजार, गुरुग्राम व अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन साइट, आर्टेमिस हॉस्पिटल के साथ, सेक्टर-51, गुरुग्राम मैं श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग, गुरुग्राम के सहयोग से आम लोगों के लिये निशुल्क वैक्सिनशन कैम्प का आयोजन किया। संस्था के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, व संरक्षक नवीन गुप्ता ने बताया आज दो जगह कि श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग, गुरुग्राम के साथ मिलकर निःशुल्क वैक्सिनशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है व श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन आगे भी इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वैक्सिनशन कैम्प का आयोजन करता रहेगा श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन के रोशनपुरा टीम के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा व जैकमपुरा टीम के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आज भी काफी लोगो को यह वैक्सीन लगाई गई है और कहाँ देश को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिये इसमें पुनीत अग्रवाल, (अध्य्क्ष श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन) हिमांशु शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, मंजू यादव, दिनेश कुमार व सुमन आदि मौजूद रहे व इस कैम्प को सफल बनाया Post navigation गुरुग्राम में मुख्यमंत्री की विकास रैली में उमड़ा जनसैलाब, 125 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की मिली सौगात। शहीद किसान कलश यात्रा पहुँची गुरुग्राम