गुरुग्राम में अब तक वैक्सीन की 34 लाख 56 हजार 378 डोज़ लगाई जा चुकी है गुरुग्राम, 21 अक्टूबर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान के तहत आज गुरुग्राम में 180 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 20 हजार 517 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 34 लाख 56 हजार 378 डोज़ दी जा चुकी है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 180 वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 06 हजार 691 लोगों को पहली डोज़ दी गई। वहीं आज 09 हजार 675 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। डॉ सिंह ने कहा कि आज 45 वर्ष से अधिक आयु के 760 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 03 हजार 370 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई। आज 08 हेल्थ वर्कर्स व 13 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।आज सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनिक में विदेश जाने वाले 04 नागरिकों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज़ के टीके लगाए गए। वहीं 13 नागरिकों ने स्पुतनिक वैक्सीन का अपना पहला व दूसरा टीका लगवाया। डॉ सिंह ने बताया कैम्प में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया। Post navigation गौरी राय, गुरुग्राम को मिला गोल्ड मेडल- स्टेट आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में फिर छाये गुरुग्राम के स्केटर्स वीरवार को 10 लोग कोरोना को मात देकर मुख्यधारा में लौटे