-आगामी 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक रेडक्रॉस सोसायटी में कराएं पंजीकरण

गुरुग्रामः 19 अक्टूबर –   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि वे अपने दैनिक जीवन में किसी तरह की बाधा ना मानें। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा हरियाणा के महासचिव डीआर शर्मा, उपायुक्त गुरुग्राम डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों को बैट्री चलित रिक्शा, कृत्रिम अंग, बैसाखी, तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, कानों की मशीन आदि प्रदान की जाती है। जो भी दिव्यांग यह सुविधाएं लेना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

रेडक्रॉस सचिव विकास के मुताबिक यह पंजीकरण आगामी 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में करवा सकते हैं। इसके बाद ही वे इन सुविधाओं को लेने के लिए सूचीबद्ध किये जाएंगे। पंजीकरण कराने के दौरान वे अपना आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की फोटो, दिव्यांग (40 प्रतिशत या इससे अधिक सिविल सर्जन द्वारा जारी) होने का प्रमाण पत्र, पेंशन प्रमाण या आय का प्रमाण पत्र जो ग्राम प्रधान, सरपंच, तहसीलदार व अन्य अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। यह सुविधाएं लेने को आवेदन की आमदनी 15 हजार रुपये प्रतिमाह से कम होनी चाहिए। अगर कोई बीपीएल परिवार से संबंधित है तो वह आय प्रमाण पत्र के स्थान पर अपना बीपीएल कार्ड ला सकता है। वरिष्ठ नागरिक उपरोक्त प्रमाण पत्र क्रम संख्या 1,2,4 व 5 साथ लेकर आएं। वरिष्ठ नगरिकों का भी चश्में, दांत, छड़ी, बेल्ट, चेयर, कान की मशीन एवं आवश्यकता अनुसार उपकरण के लिए पंजीकरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!