स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए ब्रांड एंबैसडर किए जा रहे हैं नियुक्त

प्रसिद्ध सिंगर मन्नू दवन
पंचकर्म विशेषज्ञ डा. गीतांजलि अरोड़ा
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रथम चरण में हरियाणवी रॉक स्टार मन्नू दवन(एमडी), नागरिक अस्पताल गुरूग्राम की पंचकर्म विशेषज्ञ डा. गीतांजलि अरोड़ा एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया राव को ब्रांड एंबैसडर बनाया

गुरूग्राम, 19 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत विशेष क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों को ब्रांड एंबैसडर बनाना शुरू कर दिया गया है।

इसी कड़ी में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा हरियाणवी रॉक स्टार एवं प्रसिद्ध सिंगर मन्नू दवन (एमडी), नागरिक अस्पताल गुरूग्राम की पंचकर्म विशेषज्ञ डा. गीतांजलि अरोड़ा तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया राव को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया राव

वॉकल फॉर लोकल ब्रांड एंबैसडर की भूमिका :

 स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत वॉकल फॉर लोकल ब्रांड एंबैसडर की भूमिकाएं भी निर्धारित की गई हैं। इनमें मासिक आधार पर स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ बैठक में सहभागिता और गतिविधियों के आयोजन के लिए सुझाव एवं परामर्श देना, वार्ड स्तर पर स्वच्छता विषय पर आयोजित गतिविधियों का आयोजन करना, श्रमदान कार्यक्रमों, गार्बेज रन, स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रमों में भागीदारी, दूसरे व्यक्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, कचरा अलगाव के प्रति जागरूकता फैलाना, होम कंपोस्टिंग, स्वच्छता एप आदि के उपयोग एवं 3आर सिद्धांतों के बारे में जनसमुदाय को जागरूक करना तथा निकाय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वच्छता संबंधी विचारों से जनमानस को जागरूक करना शामिल हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!