गुरुग्राम, 18 अक्तूबर – हिंदू जागरण मंच गुरुग्राम जिले के कार्यकर्ताओं ने डीसी श्री यश गर्ग से मिलकर उन्हें लव जिहाद व धर्मांतरण पर कानून बनाए जाने हेतु ज्ञापन दियाI निसंदेह भारत में युवक युवतियाँ अंतर धार्मिक विवाह कर सकते हैं। ऐसा विवाह जहां एक और सामाजिक दूरियों को मिटाने और समाज को बेहतर बनाने का कार्य करते हैI वहीं यदि ऐसे विवाह अपराधिक षड्यंत्र छल कपट और खासकर असली पहचान छुपाकर किए जाएं तो समाज ऐसे विवाह को स्वीकार नहीं करताI उचित समय है कि सरकार इस विषय का संज्ञान लेकर इस प्रकार के लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने हेतु उचित व आवश्यक कार्यवाही करेंI धर्मनिरपेक्षता की आड़ में सरकार का सहयोग नहीं मिलता दिन प्रतिदिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैI इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विवाह करने के उद्देश्य से किए गए धर्म परिवर्तन को गैरकानूनी करार दिया था और केरल उच्च न्यायालय ने भी इसी मामले में जांच के आदेश दिए थे और ऐसे मामलों को लव जिहाद की संज्ञा दी थीI इस मौके पर हिन्दु जागरण मंच से कैलाश मुद्गल (प्रान्त महामंत्री), अरुणदेव वशिष्ठ (विभाग संयोजक), सुरेन्द्र पन्नू (सह-विभाग संयोजक), योगेश जान्घू (सह बेटी बचाओ प्रमुख), अखिल (जिलाध्यक्ष), सोनी मिश्रा, दमन यादव, मनीष त्रिपाठी, लोकेंदर राघव, केतन, हरिंदर खटाना आदि उपस्थित रहे Post navigation बीमारी के नाम पर करोड़ों रुपए क्राउड फंडिंग जुटाना कोई घोटाला (धोखा ) तो नहीं ? तरविंदर सैनी (माईकल ) धीरज होटल मामला : हमलावर हत्यारोपियों में से अभी तीन को ही पुलिस ने दबोचा