गुरुग्राम, 18 अक्टूबर। तरविंदर सैनी (माईकल ) आम आदमी पार्टी गुरुग्राम अनुसार शहर में चल रहे एक एनजीओ द्वारा करीब दो माह पूर्व स्वम् कबूला है कि उन्होंने करीब साढ़े छ करोड़ की रकम इकट्ठा कर ली है और सरकारी कोष से भी सहायता राशि वह मांगेंगे बताया था और उसके साथ ही वह उद्योगिक इकाइयों द्वारा समाजिक उत्थान के लिए दिए जाने वाले सीएसआर फंड में से भी एक बड़ी रकम लेने का प्रयास करेंगे उस अज्ञात बीमारी के इलाज के नाम पर जिसे रेयर डिजीज श्रेणी में रखा गया है और जिसका इलाज ही संभव नहीं परन्तु धोखाधड़ी की संभावनाओं से इंकार भी नहीं किया जा सकता है ! दरअसल सेक्टर-70 निवासी मदान फैमिली की एक नन्ही बच्ची है जिसे यह ( एस्पिनल मस्कुलर एट्रोफी ) जैसी गंभीर बीमारी है बताया गया एक यूट्यूब न्यूज़ चैनल पर और जिसे होस्ट कर रही थी शहर की एनजीओ जिसने कोविड के समय अस्थाई हॉस्पिटल खोलने की अनुमति पाकर कई अस्थाई अस्पताल बनाए तथा कई-और बनाने की योजना बना रही है ! कुछ फार्मा कम्पनियों से टाइअप कर या किसी दबाव में अथवा सांठ-गाँठ करके लोगों को करीब 15% तक कम कीमत पर दवाओं को उपलब्ध कराने का दम भरती आई है मगर उसे न जाने किस सरकारी दबाव में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशाशन बगैर जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करे तथा जाँच पड़ताल करे उक्त एनजीओ को अनुमति दिए जा रहा है जब्कि स्वास्थ्य विभाग कोरोनाकॉल में उसके द्वारा चलाए जाने वाले वैक्सिनेशन कैंप को बंद करा चुकी है – समझ से परे है कि वैक्सिनेशन कैंप बंद करा देती है और अस्पताल खोलने की आज्ञा देना जारी रखती है । खैर मामला क्राउड फंडिंग जुटाने का है जो भावनात्मक रूप से अपनी बातों में फंसाकर लोगों को मूर्ख बनाकर उनसे अपने द्वारा बताए गए खातों में पैसा डलवाने का है जो लोगों के साथ किया जाने वाला बहुत बड़ा धोखा भी साबित हो सकता है – जिसकी जाँच अनिवार्य है , इसके पीछे कितनी एनजीओ काम कर रही हैं , कोन-कोन लोग इसमे शामिल हैं और उनकी मंशा क्या है साफ होनी चाहिए !मदान परिवार की वह बच्ची जो बीमार है वह शीघ्र स्वस्थ हो अपना पूरा जीवन जिए परमात्मा उसको लंबी आयु प्रदान करें हम ऐसी कामना करते हैं परन्तु हम लोगों के साथ कैसा भी छल हो उसके पक्ष में भी नहीं इसलिए मामले की वास्तविकता सबके सामने लाने का कार्य करे सरकार बस इतना भर चाहते हैं और साथ ही यह भी जानना चाहते हैं कि अभी तक किन किन लोगों अथवा माध्यमों से यह बहुत बड़ी राशि जुटाई गई वह दानी सज्जन कोंन हैं उनकी सूची सार्वजनिक करे सरकार । Post navigation पूरे भारत में किसानों ने सेकड़ों स्थानों पर रेल रोको कार्यक्रम को शांतिपूर्वक कार्यान्वित किया हिंदू जागरण मंच गुरुग्राम ने उपायुक्त डॉ यश गर्ग को लव जिहाद व धर्मांतरण पर कानून हेतु ज्ञापन दिया