-पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल की ऑटो चालक यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक-ऑटो चालकों को यातायात नियमों को लेकर किया जागरुकता गुरुग्राम। ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने रविवार को यहां डीएलएफ फेज-2 में ऑटो चालक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। ऑटो चालकों की समस्याओं को इस बैठक में उन्होंने सुना। आश्वासन दिया कि वे गुरुग्राम पुलिस, नगर निगम व हरियाणा सरकार के स्तर पर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। शहर में वर्ष 2016 में ऑटो स्टैंड बनाने के लिए एक निजी कंपनी द्वारा सर्वे किया गया था, जिसमें ऑटो स्टैंड के लिए 52 स्थानों का चयन हुआ था। नगर निगम व ऑटो चालक यूनियन द्वारा मिलकर यह सर्वे कराया गया था। ऑटो यूनियन द्वारा दी गई इस जानकारी पर नवीन गोयल ने नगर निगम के अधिकारियों से इस पर चर्चा करके इसे आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम मिलेनियम सिटी है। यहां का सरकारी और निजी यातायात सही तरह से संचालित हो, इसके सरकारी स्तर पर सदैव प्रयास रहते हैं। गुरुग्राम के ऑटो चालकों द्वारा दिए जा रहे सुझावों और उनकी मांगों पर भी गंभीरता से काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके साथ ही उनके वेल्फेयर के लिए भी काम होगा। उन्हें ईएसआई के दायरे में लाने के लिए नियमों के अनुसार वे काम करवाएंगे। ऑटो यूनियन की मांग पर हरियाणा के ऑटो चालकों की यूनिक आईडी बनाने के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा, ताकि इस पर सकारात्मक काम हो। इससे ऑटो चालकों का सही डाटा भी तैयार हो सकेगा और उनकी जिम्मेदारी भी तय होगी। नवीन गोयल ने यह भी कहा कि सभी ऑटो चालक यातायात के नियमों का पालन करने में लापरवाही ना करें। यह सबकी जिम्मेदारी है। सड़क पर हादसे कम करने के लिए हर तरह की गाड़ी चालक का पहला कर्तव्य नियमों से वाहन को चलाना होना चाहिए। बहुत से हादसे हमारी गल्तियों की वजह से हो जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऑटो चालकों को यातायात संबंधी जानकारियां देने को कैं भी लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग गुरुग्राम के संयोजक प्रवीण अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, समाजसेवी बाली पंडित, ऑटो यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत दीक्षित, उपाध्यक्ष दीपप्रकाश गुप्ता, प्रदेश सचिव जयभारत रोहतक, महामंत्री योगेश शर्मा, जिला ईंचार्ज सुनील राघव, आशीष चौधरी समेत पूरे गुरुग्राम के ऑटो स्टैंड के प्रधान उपस्थित रहे। सभी ने नवीन गोयल को विश्वास दिलाया कि ऑटो चालकों की तरफ से यातायात के नियमों का पालन करने में किसी तरह की शिकायत नहीं आने दी जाएगी। Post navigation किसके सिर पर बंधेगा ऐलनाबाद का ताज ? अहंकार त्याग भगवान राम के आदर्शों पर चलें: नवीन गोयल