-विधायक सुधीर सिंगला ने मांकड़ोला गांव में किया हर हित स्टोर का उद्घाटन-मुख्यमंत्री मनोहर द्वारा पूरे प्रदेश में वीडियो कांफ्रेंसिंग से की गई इस योजना की शुरुआत गुरुग्राम। हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों को गुणवत्तापरक पैक्ड सामान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरित स्टोर शुरू किये गये हैं। रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के सुल्तानपुर पर्यटक केंद्र से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुरुआत करने के साथ गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने मांकड़ोला गांव में हरित स्टोर का उद्घाटन किया। हरित स्टोर के उद्घाटन पर अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला का मांकड़ोला के ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। उन्हें सम्मानसूचक पगड़ी पहनाई गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा में ये हरित स्टोर युवाओं के लिए रोजगार का नया रास्ता खोलने का माध्यम बनेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में युवा इन स्टोर्स से अपनी आजीविका अच्छी चला सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन हरित स्टोर्स पर अच्छी पैक्स वस्तुएं सस्ते व उचित दामों में लोगों को उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा के युवाओं के लिए यह ड्रीम योजना है। अब इसकी विधिवत शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में रविवार को एक साथ 71 हरित स्टोर्स का उद्घाटन हुआ है। विधायक ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये हर हित स्टोर ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा करेंगे। हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा यह पहल की गई है। हरियाणा सरकार का लक्ष्य पूरे प्रदेश में दो हजार हर हित स्टोर खोलने का है। सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 स्टोर व शहरी क्षेत्रों में 500 स्टोर खोले जाएंगे। इन स्टोर्स पर रोजाना घरेलू जरूरतों का सामान उपलब्ध होगा। नैफेड, हैफेड, वीटा आदि एफपीओ, नेशनल ब्रांड, एफएमसीजी कंपनियों तथा एमएसएमई इकाईयों के उत्पाद शामिल होंगे। विशेष बात यह है कि ये स्टोर सिर्फ हरियाणा के युवाओं को ही अलॉट किये जा रहे हैं। सामान पहुंचाने में किसी तरह की दिक्कत ना रहे, इसके लिए सरकार ने गुरुग्राम, करनाल व हिसार में मास्टर वेयरहाउस का प्रबंध किया है। इस कार्यक्रम में विकास आर्य, ओमप्रकाश्या, हरिओम समेत अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल की होने वाली विकास रैली को लेकर भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की हुई बैठक किसके सिर पर बंधेगा ऐलनाबाद का ताज ?