किसानों ने धरना स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी,कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पुतलों का किया दहन। काले क़ानून बनाने वाले हारेंगे-किसान आंदोलन की होगी जीत किसान देश बचाने की लड़ रहे हैं लड़ाई-चौधरी संतोख सिंह। गुरुग्राम, 15.10..2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि किसान देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि काले क़ानून बनाने वालों की हार होगी तथा किसान आंदोलन की जीत होगी।सरकार ने तीन काले क़ानून जनता पर ज़बरदस्ती थोपें हैं उनसे किसान,मज़दूर,ग़रीब तथा आम आदमी का शोषण होगा।सरकार ने ये काले क़ानून पूंजीपति कॉर्पोरेट को फ़ायदा पहुँचाने के लिए बनाए हैं। किसान आन्दोलन को लगभग 11 महीने हो गए हैं,लेकिन सरकार किसानों की बात सुन नहीं रही है।सरकार अहंकार में है।सरकार किसानों के आंदोलन को तोड़ने के लिए तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों पर अत्याचार कर रही है।अब तक किसान आंदोलन में 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। दशहरा पूरे भारत में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है।यह एक ऐसा त्योहार है,जो धर्म की रक्षा और बहाली का प्रतीक है।आज15 अक्टूबर,2021 को दशहरे के दिन देश में अच्छाई की स्थापना के लिए बुराई के प्रतीकों के पुतलों का दहन किया गया।इस अवसर पर किसानों ने धरना स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी,कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पुतलों का दहन किया।पुतलों को आग वरिष्ठ किसान पंजाब सिंह,फूल कुमार,अनिल पवार तथा ऊषा सरोहा ने लगायी।मंच का संचालन जयप्रकाश रेडू ने किया। इस अवसर पर हरि सिंह चौहान,मनीष मक्कड़, नवनीत रोज़खेडा,रिटायर्ड विंग कमांडर एमएस मलिक,दलबीर सिंह,भारती देवी,विद्या देवी,रेखा यादव,राजबीर कटारिया,तारीफ़ सिंह गुलिया,आर सी हुड्डा, रमेश दलाल,योगेश्वर दहिया,वज़ीर सिंह,जगमाल मलिक,के पी सिंह,अमित पंवार,अनिल ढिल्लों,आकाशदीप,रणजेय सिंह,नरेन्द्र कुमार, योगेश कुमार तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे। Post navigation शनिवार को जिला में मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 122 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का…