गुरुग्राम,15 अक्तूबर। हरियाणा के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला करेंगे सेक्टर 32 में बनाए गए नए एक्साइज एंड टैक्सेशन कार्यालय भवन का उद्घाटन लोक निर्माण विभाग ने करवाया है एक्साइज एंड टैक्सेशन के नए कार्यालय भवन का निर्माण लघु सचिवालय के पास बनी एक्साइज एंड टैक्सेशन कार्यालय की बिल्डिंग अनसेफ डिक्लेयर होने के बाद वर्तमान में सेक्टर 34 में गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय के नजदीक किराए के भवन में चल रहा है एक्साइज एंड टैक्सेशन कार्यालय सेक्टर 32 का नया कार्यालय भवन 6 मंजिला है।इसका निर्माण लगभग डेढ़ एकड़ के प्लॉट में किया गया है जिसमें लगभग 9316.50 वर्ग मीटर क्वर्ड एरिया है। नए भवन में जॉइंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर और डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर के कार्यालयों के साथ पीए स्टाफ व वेटिंग एरिया आदि का प्रबंध भी किया गया है। इसके अलावा 75 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता का एक कांफ्रेंस हाल भी बनाया गया है। नए कार्यालय भवन में अधिकारियों के कक्षों के अलावा रिकॉर्ड रूम, सेंट्रल कंप्यूटर लैब, ऑडिट पार्टी के लिए कक्ष, दो कोर्टरूम, अधिवक्ताओं के लिए बार रूम, कैंटीन, जब्त किए गए सामान के लिए स्टोर की भी व्यवस्था की गई है। -कार्यालय भवन में चार लिफ्ट लगाई गई हैं तथा वाहनों के लिए बेसमेंट में तीन स्तरीय पार्किंग की व्यवस्था की गई है। -यह नया भवन शनिवार 16 अक्टूबर को डिप्टी सीएम करेंगे जिलावासियों को समर्पित Post navigation 1947 के विभाजन का दर्द – बुजुर्गों की जुबानी किसान मोर्चा गुरूग्राम के दसवें मण्डल के पदाधिकारियों ओर कार्यकारिणी की घोषणा : विरेन्द्र यादव चेयरमैन