पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भाजपा के दिग्गजों का लगा जमावड़ा
सरकार और संगठन अन्तोदय के संस्कार से कर रहे जनसेवा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
भाजपा ने पर्ची खर्ची के शासन से दिलाई मुक्ति : केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव
आजादी के अमृतमहोत्सव में गुमनाम शहीदों को याद करेगी भाजपा : ओमप्रकाश धनखड़
मोदी के नेतृत्व में हुए कृषि नीति के बदलाव से हो रहा किसानों को लाभ : पुरुषोत्तम रुपाला
प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जीवन गरीब कल्याण को समर्पित : विनोद तावडे

हरियाणा भाजपा की पूर्व प्रदेश अध्यक्षा स्व. डॉ. कमला वर्मा की अध्यक्षता में 1982 में हुई थी प्रदेश परिषद की पहली बैठक

चंडीगढ़, 13 अक्तूबर 2021 – भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के संगठनात्मक ग्राफ को विस्तार देने के साथ प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रदेश परिषद् की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई l 1982 के बाद करीब चालीस साल के बाद यह दूसरी प्रदेश परिषद् की बैठक भाजपा संगठन द्वारा बुलाई गई l बैठक में विशेष रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ के साथ केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत और प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने भी शिरकत की l

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है इसलिए हम सब कार्यकर्ताओं पर जिम्मेदारी भी अधिक है और मुझे हर्ष है कि हमारी सरकार और संगठन अन्तोदय के संस्कार के साथ मिलकर जनसेवा कर रही है l उन्होंने कहा कि एक समय था जब विकट परिस्थितियों थी आज समय अनुकूल है l इसलिए संगठन के विचार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लेकर जाओं l उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व की सरकारों ने ऐसा माहौल बना रखा था कि केवल राजनीतिक लोग और उनके परिवार इनके इर्द गिर्द ही सत्ता घूमती थी l हमने चीजों को बदला है हम सत्ता के माध्यम से सेवा का भाव रखते है l अनेकों योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार की है जो केवल सेवा और अंत्योदय के लिए है l

मुख्यमंत्री में कहा कि केंद्र और प्रदेश की लगभग 580 योजनाएं गरीबों के लिए बनी है लेकिन कई बार किसी कारण से कुछ पात्र लोग इनका लाभ लेने से वंचित रह जाते है l प्रदेश सरकार ने इसके समाधान के लिए परिवार पहचान पत्र बनाए और अब लक्ष्य ये है कि कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं के लाभ से छुट न जाए l उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश की जनता को गरीबी रेखा से मुक्त करना है l मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संगठन के साथ अपने व्यक्तिगत विकास के लिए भी काम करने की बात कही l

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि हम हरियाणा को पर्ची खर्ची के शासन से निकाल कर लाए है l हमारी पार्टी के काम करने का तरीका ही हमारी मजबूती का आधार है l हमारे विचार को जनता ने स्वीकार करते हुए हमे आशीर्वाद दिया है l उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता जानती है कैसे किसानों को 5 -5 रूपये के चेक दिए जाते थे कैसे सत्ता का सुख राजनीतिक घराने लेते थे l आज सब बदल गया है, गरीब और असहाय के लिए सरकार काम कर रही है l देश मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में अलग पहचान बनाए हुए है l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रांतीय परिषद की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस प्रदेश परिषद की ऐतिहासिक बैठक के माध्यम से प्रदेश सरकार के जनकल्याण के कामों के लिए आभार प्रकट करती है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आम जन के जीवन स्तर में आधारभूत बदलाव के लिए अनेकों योजनाएं और नीतियां बनाई । किसानों के लिए जोखिम फ्री खेती, एम एस पी पर फसलों की खरीद,भावन्तर भरपाई, हर खेत को पानी जैसे अनेक काम जिनकी बराबरी आज कोई दूसरा राज्य नही कर सकता है l उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कामों ने युवाओं के दृष्टिकोण में भी बदलाव ला दिया है । जो युवा सोचता था कि सरकारी नॉकरी तो केवल नेताओं और राजनीतिक लोगों के घर के चक्कर काटने से मिलेगी आज वो सरकारी नॉकरी मैरिट के आधार पर मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश के युवाओं को दी है । उन्होंने कहा कि गुड़ गवर्नेंस से आज सीधा लाभ लाभार्थी को अपने बैंक खाते में मिलता है । पारदर्शी तंत्र ने भ्र्ष्टाचार को तोड़ कर रख दिया है । इसी तरह हरियाणा की खेल नीति के कारण देश का तिरंगा दुनिया मे शान से फहरा रहा है । प्रदेश की खेल नीति का अध्यन दूसरे राज्य करने आ रहे है ।

धनखड़ ने कहा कि आजादी के अमृतमहोत्सव को समर्पित इस प्रान्तीय परिषद की बैठक में कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूँ कि देश की आजादी के लिए जिन शहीदों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया लेकिन कुछ राजनीतिक घरानों के स्वार्थ के कारण वे गुमनाम हो गए उन सबको उस गमनामी से मुक्त करने का काम करेंगे । हमारे सभी मोर्चे उन शहीदों से जुड़े सभी स्थानों पर उनकी याद में कार्यक्रम करेंगे और आज की युवा पीढ़ी को उनके बलिदान से अवगत करवाएंगे । उन्होंने कहा पार्टी का किसान मोर्चा शहीदों के गांवों में जाएं, युवा मोर्चा उनकी याद में साईकिल यात्राएं निकले, महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उनके बलिदान स्थानों पर दीपक जलाकर उनको श्रद्धांजलि दे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा और एस सी मोर्चा भी अपने समाज मे आजादी के लिए बलिदान हुए गुमनाम शहीदों के नाम कार्यक्रम करें ।

धनखड़ ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा त्रिदेव जिसमे बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष और बी एल ए 2 की नियुक्ति करेंगे l उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर तक करीब 7 लाख परिवारों तक 70 हजार भाजपा कार्यकर्ता उनके घर पहुंचेगे और उनको सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में अवगत करवाएंगे l उन्होंने कहा कि बूथों पर त्रिदेवों की नियुक्ति के बाद पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों का गठन किया जाएगा l इन सभी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संगठन के विचार को हर घर तक पहुँचाने का काम भाजपा करेगी l

प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनोती गलत नैरेटिव को तोड़ना है । आज कुछ विरोधी ताकते पार्टी के बारे में गलत नैरेटिव समाज मे बनाने का प्रयास कर रहे है । चाहे सी ए ए का मामला हो या कृषि कानूनों का एक गलत धरणा जिसका इन विषयों से कोई लेना देना नही है वो बनाई जा रही है । उन्होंने कहा कि सी ए ए नागरिकता देने का कानून था विपक्ष ने नैरेटिव सैट किया कि इससे नागरिकता छिनेंगी, कृषि कानूनों के बारे में नैरेटिव सैट किया गया कि इससे मंडियां बंद हो जाएगी, एम एस पी बंद हो जाएगी पर ऐसा इन कानूनों में कही नही लिखा । इस गलत नैरेटिव को तोड़ने का काम मेरा भाजपा का कार्यकर्ता आने वाले समय मे समाज के बीच मे जाकर करेगा ।

बैठक में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि नीति में हुए बदलाव से किसान को लाभ हो रहें है l किसान के जीवन स्तर को सुधार करने के लिए मोदी सरकार दिन रात लगी हुई है l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एम एस पी में 50 प्रतिशत मुनाफा शामिल करके किसान को देना शुरू किया l किसानों के लिए पशुपालन को लेकर भी चिंता सरकार द्वारा की गई l पशुओं के लिए मोबाइल डिस्पेंसरी, बीमा योजना, डेयरी के लिए लोन, तकनीकी रूप से पशुओं में प्रजनन को लेकर क्रांतिकारी शोध जैसे अनेक काम किसानों के लिए सरकार कर रही है l उन्होंने कहा कि इतने कामों से विपक्ष परेशान है उनको मुद्दा नहीं मिल रहा l इसलिए वे भ्रम का जाल बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे है l

प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जीवन गरीब कल्याण को समर्पित किया है l कोरोना महामारी में गरीब के घर राशन भेजने से लेकर उसके स्वास्थ्य की चिंता तक मोदी सरकार ने किया l उन्होंने कहा देश में सारी योजनाओं की लगभग 80 प्रतिशत योजनाएं गरीबों को केन्द्रीय करके बनाई गई है उन्होंने कहा कि हमें कार्यकर्ता होने के नाते सरकार के ऐसे सभी कामों को आम जनता तक लेकर जाने का काम करना है l यह हमारा दायित्व बनता है कि हम इन योजनाओं का अध्ययन करते हुए एक सकारात्मक माहौल बनाने का काम करना है l प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुँचाने का काम हमारा ही है l

बैठक में शरीक होने के लिए प्रदेश भर के नेता और कार्यकर्ता पंचकूला पहुंचे, प्रदेश भाजपा के सभी केंद्र और प्रदेश के मंत्री और सांसदों के साथ भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश के तीनों महामंत्री डॉ पवन सैनी, विधायक मोहनलाल और एड्वोकेट वेदपाल, किसान मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह, महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान,एस सी मोर्चे के प्रदेश प्रधान कृष्णलाल पंवार, पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कम्बोज, युवा मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, अल्पसंख्यक मोर्चे के नसीम अहमद, प्रदेश मीडिया विभाग के प्रमुख डॉ संजय शर्मा,आई टी विभाग के प्रमुख अरुण यादव,सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और जिलों महामंत्री, प्रकोष्ठों की प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य, प्रकोष्ठों के ज़िला संयोजक व सह संयोजक समेत पार्टी के सभी विभागों के प्रदेश और जिले के प्रमुख और सह प्रमुखों समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

1982 में हुई पहली प्रदेश परिषद की बैठक में पहुंचे थे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

जनसंघ से भाजपा के उदय के बाद हरियाणा में 1982 में पहली बार डॉ कमला वर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश परिषद की बैठक बुलाई गई थी जिसमे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शिरकत की थी l हिसार के नरवाना में हुई उस परिषद बैठक का आयोजन आर्य स्कूल में किया गया था और अनाज मंडी में लगे मंच से वाजपेयी जी ने कार्यकर्ताओं को अपने ओजस्वी भाषण से भावविभोर कर दिया था l उस समय के भाजपा कार्यकर्ता बताते है कि हरियाणा की भाजपा इकाई ने अटल जी को पार्टी कोष के लिए एक लाख रुपये की थैली भेंट की थी l

कार्यक्रम की झलकियाँ :-

 बीन-बाजों और ढ़ोल-नगाड़ों से हुआ नेताओं और कार्यकर्ताओ का स्वागत
 सभी जिलों के अलग अलग पंजीकरण केंद्र बने
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ और केंद्रीय मंत्री दुष्यंत गौतम ने दीप प्रज्वलित कर की बैठक की शरुआत
 प्रदेश महामंत्री वेदपाल ने किया मंच संचालन
 भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के निधन पर प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने रखा शोक प्रस्ताव
 पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सात साल सात कमाल पर रखा प्रस्ताव
 गृहमंत्री अनिल विज और खेल मंत्री संदीप सिंह ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पार्टी के यूट्यूब चैनल कमल न्यूज हरियाणा की लॉन्चिंग

error: Content is protected !!