उन्हे एसडीआरएफ की टीम में 15 किलोमीटर पैदल चल कर उपचार के लिए गंगोत्री के अस्पताल में पहुंचाया।

चण्डीगढ/हिसार। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक व पूर्व में हरियाणा के विशेष गृह सचिव रहे आईएएस राजेश जोगपाल की टै्रकिंग के दौरान तबीयत बिगडने की वजह से उन्हें उत्तरकांशी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है। डाक्टरों की टीम लगातार उनका ईलाज कर रही है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक आईएएस राजेश जोगपाल इन दिनों अपने परिवारिक दोस्तो के साथ छुट्टियां बिताने के लिए उत्तराखंड गए थे। गत 12 अक्टूबर को टै्रकिं ग के दौरान उन्हें सांस लेेने में तकलीफ होने लगी। उन्हे एसडीआरएफ की टीम में 15 किलोमीटर पैदल चल कर उपचार के लिए गंगोत्री के अस्पताल में पहुंचाया। वहां तबीयत में सुधार नही हुआ तो उन्हें उत्तरकांशी ले जाया गया। वहां उनका उपचार डॉ सूबेन सिंह की टीम कर रही है। प्रशासक जोगपाल से दूरभाष पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है। प्रशासक की तबीयत खराब की सूचना मिलने पर मुख्य सचिव विजय वर्धन ने उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव के साथ दूरभाष पर बात की ओर अच्छी तरह से ख्याल रखने को कहा। प्रशासक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका अच्छी प्रकार से ईलाज किया जा रहा है। अभी उनके सांस का लेवल 85 आ रहा है। चिकित्सकों ने उन्हें अभी आराम करने को कहा है। उनके साथ उनके बडे भाई सुरेश जोगपाल व उनके भांजे कर्ण कुमार दहिया भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!