थाना सैक्टर-65 व थाना DLF Ph-3, गुरुग्राम की नई निर्मित बिल्डिंग का श्री के.के.राव. भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने किया गया उद्घाटन।
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा तैयार की गई नई बिल्डिंगों में थाना सैक्टर-65 तथा थाना DLF Ph-3, गुरुग्राम का किया गया शुभारम्भ।
हरेभरे वातावरण सहित दोनों पुलिस थानों में सभी आधुनिक सुविधाएं भी कराई गई है उपलब्ध।

गुरूग्राम – आज दिनांक 13.10.2021 को थाना सैक्टर-65 व थाना DLF Ph-3, गुरूग्राम की नई बिल्डिंगों का उद्घाटन श्री के.के.राव. भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा रिबन काटकर किया गया।

थाना सैक्टर-65 के लिए सैक्टर-65 में इस तीन मंजिला ईमारत को 2.35 एकड़ में बनाया गया है और 245 लाख रुपयों की लागत से बनी है। इस नव निर्मित बिल्डिंग में लैंड स्केपिंग, इन्वर्टर, CCTV कैमरे, वाटर कूलर, फर्नीचर व 01 LED TV भी लगाए गए है साथ ही इस ईमारत में इंचार्ज रूम, ड्यूटी ऑफीसर रूम, वायरलेस रूम, चाइल्ड केयर रूम, MHC रूम, लॉकअप, अरोमोनी, मालखाना, रिटायरिंग रूम व टॉयलेट, वर्क स्टेशन, रिकॉर्ड रूम, डाइनिंग रूम, पैंट्री, OR’s लेडीज रूम, क्रेचे डेकेयरम, CCTNS, मीटिंग हॉल व इंटरव्यू रूम बनाए गए है। थाना सैक्टर-65 के लिए तैयार की गई इस नव निर्मित का निर्माण कार्य दिनाँक 13.02.2019 को शुरू हुआ था तथा दिनाँक 28.06.2021 को पूरा हुआ।

थाना DLF Ph-III के लिए DLF Ph-III, गुरूग्राम में इस तीन मंजिला ईमारत को 1.30 एकड़ में बनाया गया है जो 371 लाख रुपयों की लागत से बनी है। इस नव निर्मित बिल्डिंग में फायर फिटिंग सिस्टम, हीट रेजिडेंट टाइल ऑन रूफ, लैंड स्केपिंग, इन्वर्टर, CCTV कैमरे, वाटर कूलर, फर्नीचर व 02 LED TV, जरनेटर, 01 लिफ्ट व नेटवर्किंग इंटरकॉम सिस्टम भी लगाए गए है साथ ही इस ईमारत में इंचार्ज रूम, ड्यूटी ऑफीसर रूम, वायरलेस रूम, चाइल्ड केयर रूम, MHC रूम, लॉकअप, अरोमोनी, मालखाना, रिटायरिंग रूम व टॉयलेट, वर्क स्टेशन, रिकॉर्ड रूम, डाइनिंग रूम, पैंट्री, OR’s लेडीज रूम, क्रेचे डेकेयरम, CCTNS, मीटिंग हॉल व इंटरव्यू रूम बनाए गए है। थाना DLF Ph-III के लिए तैयार की गई इस नव निर्मित ईमारत का निर्माण कार्य दिनाँक 08.10.2019 को शुरू हुआ था तथा दिनाँक 29.05.2021 को पूरा हुआ।

थाना के माहौल को हराभरा व वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए इन दोनों नव-निर्मित इमारतों के परिसर में पौधारोपण किए गए है।

इन नई बिल्डिंग का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HPHC) द्वारा किया गया है। इससे पहले ये दोनों पुलिस थाने (थाना सैक्टर-65 व थाना DLF Ph-3) पुरानी इमारतों में चलाया जा रहा था।

इन दोनों नई बिल्डिंग के उद्घाटन के इस अवसर पर श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरूग्राम, श्री मकसूद अहमद IPS DCP ईस्ट, सहित श्री सतीश शर्मा, अधीक्षक अभियंता (SE), हाउसिंग कॉर्पोरेशन सहित गुरूग्राम पुलिस व हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!