समाजसेवी कंवर जगन सिंह के नाम पर सड़क का नामकरण गुरुग्राम,10 अक्तूबर। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सेक्टर 12 स्थित ऑटो मार्केट की रोड को अब समाजसेवी व किसान हितेषी स्वर्गीय कंवर जगन सिंह के नाम से जाना जाएगा। आज आयोजित नामकरण समारोह में उन्होंने नामपट्टिका का अनावरण किया। यह सड़क पुराने दिल्ली रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित 500 मीटर लंबी व 60 फुट चौड़ी रोड है। इसका नाम किसान हितेषी व समाजसेवी स्वर्गीय कवर जगन सिंह के नाम पर रखा गया है। मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कवर जगन सिंह न केवल किसान हितेषी थे अपितु वे गुरुग्राम गांव जब शहर का रूप ले रहा था उस समय के प्रसिद्ध समाजसेवी भी थे। उनका दायरा केवल गुरुग्राम तक सीमित नही था बल्कि उन्हें गुरुग्राम व आसपास के हलकों में भी जाना जाता था। उनके समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए नेक कार्यों के साथ साथ किसानों के हित में दिए गए योगदान के लिए आज भी सम्मानपूर्वक याद किया जाता है। स्वर्गीय कंवर जगन सिंह ने सन 1970 से लेकर वर्ष 1989 में अपने अंतिम समय तक किसानों के हितों के लिए प्रमुखता से अपनी आवाज उठाई थी। वे वर्ष 1980 में किसान सेल गुरुग्राम के अध्यक्ष रहने के साथ साथ तब गुड़गांव ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर भी रहे थे। नामकरण समारोह में गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद,पूर्व मेयर विमल यादव सहित स्वर्गीय कंवर जगन सिंह के परिवार से उनके पुत्र राघवेंद्र सिंह, पोतृ लक्ष्यजीत सिंह व राहुल, उनकी पुत्री उषा यादव, पौत्र चेतन सिंह व पौत्र वधु सावित्री सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। Post navigation बाजरे की खरीद सोमवार से शुरू करेगी हरियाणा सरकार – राव इंद्रजीत पूरे ऐलनाबाद में प्रचार करना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती
Rao Inderjeet Singh must aware of the fact that the sewer line is blocked since last one month in sector 15 Part 2 Gurugram. He can imagine the working of Municipal corporation Gurugram. It is told that there is no pump operetor at disposal of sector 12 Gurugram since month. Ad-hoc arrangements are made resulting sewerage system problem.