गुरुग्राम, 09 अक्टूबर। एनजीओ संचालक पर हुए जानलेवा हमले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी गुरुग्राम पुलिस एमएलसी रिपोर्ट पर डॉ से रायशुमारी करने तदोपरांत आरोपियों को शाम तक गिरफ्तार कर लेने की बात कहकर मामले को लगातार टरका रही है जिसके कारण न केवल पीड़ित परिवार ही दुखी है बल्कि स्थानीय लोगों में भी डर की भावना पैदा हो रही है कारण आरोपियों का पुलिस की पकड़ से दूर रहना है ।

एक तरफ तो मुख्यमंत्री जी दावा करते हैं कि मेरे ट्वीटर हैंडल पर की गई शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाती है अर्थात तुरंत समाधान किया जाता है मगर आज तीसरा दिन बीत जाने पर भी आरोपी फरार और गुरुग्राम पुलिस के हाथ खाली हैं और कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं क्या सीएम खट्टर साहब की सीएम विंडो की तरह मुख्यमंत्री जी का ट्वीटर हैंडल भी तो टाय टाय फीश नहीं हो गया ?

मामला एनजीओ शंखनाद फाउंडेशन के संचालक देव कुमार द्वारा कूड़ा निष्पादन के कार्य में लगी कंपनी इकोग्रीन की शिकायत करने पर और कंपनी से सांठ कर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और क्षेत्र के दबंगो की दबंगई के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उनको जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल कर देने का है ।

जिसके बाद सारा प्रकरण वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया पीड़ित परिवार की तरफ से , मीडिया के माध्यम से भी मामला शाशन प्रशाशन को खबर है मगर हैरत की बात है कि आरोपियों को पकड़ने की बात तो दूर प्राणघातक हमला करने पर लगने वाली जरूरी धाराओं तक को नहीं जोड़ा जा रहा है एफआईआर में , अब कारण सत्ताधारी दल का राजनैतिक दबाव है या धनबल का खेल चल रहा है या जातिवाद है क्या है यह तो प्रशासन ही बता सकता है मगर पुलिस के इस लचर रवैये को देखकर नहीं लगता कि जल्द कोई कानूनी कार्यवाही आरोपियों पर हो पाएगी ।

इधर परिजनों व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है उनके घर खर्च चलाने वाला अस्पताल में भर्ती है कमाई का कोई जरिया नहीं , बच्चे स्कूल व ट्यूशन क्या घर से नहीं निकल पा रहे हैं , सभी से गुहार लगाने के बाद पुलिस ने दो सुरक्षाकर्मियों को तैनात तो कर दिया है मगर कब तक वह उनकी सुरक्षा के लिए बैठे रहेंगे इन्हीं सब बातों को लेकर चिंतित व भयभीत परिवार गुरुग्राम शहर छोड़कर पलायन करने का मन बना चुका है , उनका कहना है कि पल पल घुटकर नहीं जिया जा सकेगा ऐसे दबंगो द्वारा फ़ैलाए गए डर के माहौल में जहाँ पुलिस भी उन दबंगों पर कार्यवाही करने की बजाय मामले में ढील दे रही हो , जिन्हें गिरफ्तार करने में हिचकती हो ।

बकौल तरविंदर सैनी (माईकल ) समाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी नेता दहशत फैलाने वाले प्रत्येक सरकार में गिरफ्तार किए जाते रहे हैं मगर भाजपा सरकार ऐसी पहली सरकार है जहां अपराधीयों को सरक्षण दिया जा रहा है प्रोत्साहित किया जा रहा है , जिसकारण लोगों का भयभीत होना लाजमी है – आज एक परिवार ने यहाँ के माहौल को देखकर पलायन का मन बनाया है अगर यही हालात रहे तो जल्द ही पूरा गुरुग्राम खाली हो जाएगा ।।

error: Content is protected !!