हांसी ,8 अक्तूबर । मनमोहन शर्मा

नगर परिषद चेयरमैन चुनाव को लेकर सरगमियां तेज हो चुकी है। अभी चेयरमैन चुनाव की तारीख भी निर्धारित नहीं हुई है और हांसी से दावेदारों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। शहर में   कोरोना के दौरान  सेन्टटाइजर कार्य कों मेडिकल यूनियन बैनर के तले रमन भयाणा ने भी चुनाव लड़ने व ड्रीम योजना को लेकर एक बैठक श्री बंजरग आश्राम में की गई जिसमें वे चुनाव लड़ने का ऐलान किया ।

  इसी सन्दर्म में  तीन बार पूर्व  पार्षद हरिराम सैनी ने चेयरमैन चुनाव को लेकर शहर के प्रत्येक वार्ड में 4 दिन गुजारने की घोषणा की है। 


सैनी का कहना है कि शहर के 27 वार्डों में यानिकी प्रत्येक वार्ड में 4 दिन गुजार कर लोगों के बीच रह कर उनकी समस्याएं जानेंगे व उनकी लिस्ट तैयार करेंगे। 

 इस संदर्भ में कल सायं नवरात्रों के पहले दिन वार्ड नं. 1 में दौरा कर उन्होंने लोगों की जनसमस्याओं को जाना। सैनी ने बताया कि वह लगातार 4 दिन इस वार्ड का पूरा दौरा कर समस्याओं की लिस्ट तैयार करेंगे। इस तरह करके वह हांसी के सभी 27 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में 4 दिनों तक हर गली-मोहल्ले में दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक दौरे में पता चला कि वार्ड नं. 1 में बहुत सी गलियां कच्ची है। इन गलियों में न तो सीवरेज लाइन बिछाई गई है और न ही पाइप लाइन बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि हांसी नगर परिषद में 245 पोस्ट सफाई कर्मचारियों की खाली है। अगर चेयरमैन बना तो सबसे पहले इन सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से हांसी नगर परिषद चेयरमैन पद का चुनाव लडऩे की इच्छा रखते है। वह हर हाल म नगर परिषद चेयरमैन पद का चुनाव लड़ेंगे। वह लगातार तीन बार पार्षद रह चुके है और उनकी छवि बेदाग है।

 इस दौरान वार्डवासियों द्वारा मिचुनाथ कुटिया में बैठक आयोजित की, जिसमें लोगों ने उनका अभिनंदन किया। हरिराम सैनी ने बैठक को संबोधित किया व लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर वार्डवासी भीम सैन फौजी, रिंकू, सुरेन्द्र, मोनू, डॉ. संजीव, प्रेम सिंह, सुभाष, पवन, संदीप, सुनील, शैलेन्द्र, प्रहलाद सिंह, मनोज आदि उपस्थित थे। 

error: Content is protected !!