हांसी ,4 अक्तूबर । मनमोहन शर्मा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी में गृह मंत्री के बेटे की गाड़ी द्वारा किसानों को कुचले जाने व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किसानों के खिलाफ भडक़ाऊ खिलाफ देने के विरोध में हांसी कांग्रेस ने आज जींद चौक पर खट्टर सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर बोलते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद जाखड़ ने कहा कि खट्टर सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को किसानों के उपर लठ बरसाने, जेल जाने और फिर नेता बन कर बाहर आने का जो गुरू मंत्र दिया है, वो कामयाब नहीं होगा। हरियाणा की जनता इनकी असलियत जान चुकी है। तेलू राम जांगड़ा ने कहा कि सीएम किसानों के खिलफ लोगों को भडक़ा रहे हैं व अराजकता फैलाने का काम कर रहे है। कांग्रेस नेता राजेश कासनिया ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को गुमराह करके आपसी भाईचारा खराब करने में लगी हुई है व तानाशाही रवैये से सरकार चलाना चाहती है। युवा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पद की गरिमा भूल गए है। कभी बाहम्णों की चमड़ी के रंग पर सवाल पूछना, कभी गर्दन काट देना, कभी लाठियां बरसवा देना जैसे बयान देकर वो हरियाणा में दंगे फैलवाना चाहते है। भाजपा का पर्दाफाश हो चुका है। हम किसी भी सूरत हरियाणा का भाईचारा खराब नहीं होने देंगे। इस मौके पर राजेश सरपंच, नवीन वत्स, अरविंद बांडाहेड़ी, अनिल गगनखेड़ी, मुकेश कासनिया, दीपक जांगड़ा, सोनू हांसी, सोमबीर, जोगिन्द्र, अंकित सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। Post navigation किसानों को भटकाने पर प्रदेश के मुख्य मंत्री मनोहर लाल त्याग पत्र दें : कुमारी शैलजा नगर परिषद् चेयरमैन चुनाव के लिए काग्रेस पार्टी से पूर्व पार्षद हरि राम सैनी ने चुनाव लड़ने की ताल ठोकी