भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश महामंत्रियों के साथ की चर्चा – अक्टूबर महीने में प्रदेश सरकार के 7 साल और गठबंधन के 2 साल पूरे – प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर मंत्री करेंगे सात जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस हांसी , 8 अक्तूबर । मनमोहन शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अक्तूबर महीने में प्रदेश सरकार के सात साल और गठबंधन के दो साल पूरे हो रहे हैं l जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों और उपलब्धियों के कार्यक्रमों को सात साल, सात कमाल के रूप में मनाने का निर्णय लिया है l अक्तूबर की 27 तारीख को प्रदेश सरकार के 7 साल पूरे होने के साथ ही डॉ मंगल सेन की जयंती भी है l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को बताया कि 51, भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्रियों के साथ हुई एक बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में जानकारी दी l इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख संजय आहूजा, प्रदेश प्रवक्ता सुदेश कटारिया और भाजपा के प्रदेश पैनलिस्ट कृष्ण ढुल मौजूद रहे l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार के सात साल और गठबंधन सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से जुड़े विषयों पर पूरे महीने कार्यक्रमों का आयोजन होगा l सरकार के सभी मंत्री सात जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यमों से प्रदेश सरकार की उपलब्धियो पर बात करेंगे l उन्होंने कहा कि केद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों से आम लोगों के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आए है l किसान से लेकर मजदुर सबके लिए भाजपा सरकार ने काम किए है l किसानों को जोखिम फ्री खेती – फसल बीमा, भावांतर भरपाई , 8 हजार करोड का मुआवजा दिया गया l किसान की सहायता के लिए किए गए ये काम एक अच्छे प्रयास की तरफ इशारा करते है l इसी तरह प्रदेश सरकार ने एम एस पी पर देश में सबसे अधिक फसलों की खरीद करके किसानों को सहारा दिया है l बेहतर जल प्रबंधन से प्रदेश के दक्षिणी छोर पर टेल तक पानी पहुंचा है l धनखड़ ने कहा कि पारदर्शी शासन से युवाओं और आम जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है l ऑनलाइन बदली, डायरेक्ट बेनेफिशरीज, ऑनलाइन 551 सेवाएं समेत एक-एक काम प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे है l उन्होंने कहा गरीब-मजदुर, युवा- खिलाडी, सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए है l इन्ही योजनाओं को लेकर हर रोज प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करने उनसे मिलने मुख्यमंत्री निवास पर आ रहे है l इसके साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धन्यवाद कर रहे है l धनखड़ ने कहा कि इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी ने 13 अक्तूबर को पंचकूला में प्रदेश परिषद की बैठक बुलाई है जिसमे इन कार्यक्रमों और ऐलनाबाद उपचुनाव से जुडी तैयारियों के नाते विशेष दिशा निर्देश दिए जाएंगे l इस प्रदेश परिषद बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से 3500 से अधिक कार्यकर्ता मोजूद होंगे l किसान जत्थेबंदियों द्वारा किए जा रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि किसान जत्थेबंदियों के पास अवसर है ऐलनाबाद चुनाव में आए, उनके पास अवसर है विधानसभा में जाने का और अपना पक्ष जनता के सामने रखने का l उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक लोकतान्त्रिक पार्टी है l इसके कार्यकर्ता लोकतंत्र के सिपाही हैं l लोकतंत्र हमारी प्राथमिकता है, लोकतंत्र में हर नागरिक का विश्वास होना चाहिए l लोकतंत्र की एक मर्यादा होती है, आंदोलन मर्यादा में होना चाहिए, मर्यादा से बाहर जो भी जाएगा भारत का मानस उसे स्वीकार नहीं करेगा l Post navigation नगर परिषद् चेयरमैन चुनाव के लिए काग्रेस पार्टी से पूर्व पार्षद हरि राम सैनी ने चुनाव लड़ने की ताल ठोकी देश व प्रदेश को अस्थिर करने के मनसूबे विरोधी दलों के कभी पूरे नहीं होंगे – ग्रोवर