गुडग़ांव, 7 अक्तूबर (अशोक): प्रदेश की वामपंथी पार्टियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के इस्तीफे और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुडग़ांव में भी वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने कमला नेहरु पार्क में एकत्रित होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए अग्रवाल धर्मशाला के तिराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। पार्टी के ऊषा सरोहा व एसएल प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश में आंदोलनकारी किसानों को सबक सिखाने के लिए डंडे उठाने का आह्वान कर रहे हैं। उनका कहना कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा प्रदेश में हिंसा भडक़ाने का आह्वान करना बेहद आपतिजनक संविधान विरोधी, अराजकता फैलाने वाला आपराधिक कृत्य है। मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का उन्हें कोई अधिकार नहीं रह जाता। कामरेड कंवरलाल यादव ने कहा कि 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी मुख्यमंत्री की ओर से न तो इस बयान पर खेद प्रकट किया गया और न ही कोई माफी मांगी गई तथा इस बयान का खंडन भी नहीं किया गया। प्रदर्शन में भारती देवी, ईश्वर नास्तिक, विद्या देवी, प्रवेश, सुधा, मीरा, सीमा आदि मौजूद रहे। Post navigation नेशनल फिगर स्केटिंग चौम्पियनशीप में हरियाणा को छह पदक 20 दिनों को मोदीमय करने का धनखड़ का सपना नहीं हुआ सफल