किलोमीटर स्कीम बसों की आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से सबक ले सरकार स्कूलिंग में आन्दोलन की रणनीति पर होगी चर्चा चण्डीगढ, 7 अक्टूबर ! हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य स्तरीय दो दिवसीय स्कूलिंग 9 व 10 अक्टूबर को कर्मचारी भवन रोहतक में होगी। स्कूलिंग मे केन्द्रीय कमेटी नेताओं के अलावा सभी डिपूओं व सब डिपूओं के पदाधिकारी भाग लेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र सिंह बधाना व प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने सयुंक्त ब्यान में कहा केंद्र व राज्य सरकार की हठधर्मिता व निजीकरण नीतियों के कारण विभाग गर्त में जा रहा है। दिन-रात ड्यूटी कर यात्रियों को गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने वाले कर्मचारियों को सुविधाएं देने की बजाए पहले से मिल रही सुविधा छिन कर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा युनियन द्वारा 16 मार्च 2020 को सौंपे गए 34 सूत्री मांग पत्र पर परिवहन मंत्री व उच्च अधिकारी कोरोना की आड़ में लम्बे समय से यूनियन से बातचीत करने में आना कानी कर रहें हैं। उन्होंने बताया 6 जनवरी व 4 जून 2020 को परिवहन मंत्री से हुई बातचीत में मानी गई एक दर्जन मांगों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। दो दिन पहले नरवाना के पास किलोमीटर स्कीम बस के दुर्घटनाग्रस्त होने व एक यात्री की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा सरकार ने आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से सबक लेकर किलोमीटर स्कीम को रद्द कर विभाग में केवल सरकारी बसें शामिल की जाए। प्रांतीय नेताओं ने बताया सरकार की हठधर्मिता व निजीकरण नीतियों के खिलाफ तथा लम्बित मांगों को लेकर निर्णायक आन्दोलन की तैयारी में 9 व 10 अक्टूबर को कर्मचारी भवन रोहतक में दो दिवसीय स्कूलिंग का आयोजन किया जाएगा। स्कूलिंग मे मुख्य रूप से “मौजूदा दौर व हमारे काम”, “यूनियन की विचारधारा” व “यूनियन की जनवादी कार्यप्रणाली” आदि विषय होंगे। उन्होंने बताया मौजूदा दौर व हमारे काम विषय पर सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान सुभाष लाम्बा व ट्रेड यूनियन की विचारधारा विषय पर शिक्षा विद व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व महासचिव सत्यपाल सिवाच एवं यूनियन में जनवादी कार्यप्रणाली विषय पर डा० वीरेंद्र मलिक मुख्य वक्ता होंगे। कर्मचारी नेताओं ने कहा दो दिवसीय स्कूलिंग में यूनियन के आह्वान पर 14 अक्टूबर को सभी डिपूओं में होने वाले धरनों की तैयारी के अलावा आगामी निर्णायक आन्दोलन की ठोस रणनीति तय की जाएगी। Post navigation राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामाई का आशीर्वाद लिया ऐलनाबाद में बीजेपी का नया प्रयोग, गोविंद कांडा की उम्मीदवारी में दिख रही हताशा