गुरुग्राम : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71वें जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु तथा उनके प्रति अपने स्नेह, सहयोग और समर्पण को दर्शाने हेतु ब्लिस प्रीमियर, नियर अतुल कटारिया चौक गुरुग्राम में डॉ.वाय .के.गुप्ता की अध्यक्षता में गतदिवस 4 अक्टूबर को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘कोरोना पर विजय, देश के महान सेवक मोदी जी की रणनीति’ इस कार्यक्रम में डॉ.विनोद पाल मुख्य अतिथि तथा डॉ. पूजा शर्मा जी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस संगोष्ठी में कोरोना को लेकर तैयार की जा रही आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के संयोजक भाजपा हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री जी एल शर्मा थे जिनके सौजन्य से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। गुरुग्राम के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री बी.आर .सीकरी जी ने उपस्थित सभासदों को सम्बोधित करते हुए मोदी जी के विचारों से अवगत करवाया। डॉ.वाय के.गुप्ता जी ने कहा कि कोरोना का समूल नष्ट करना है तो हर जन को इसे जिम्मेदारी की तरह लेना होगा। इसके लिए खुद तो सजग रहना ही होगा दूसरों को भी सजग करना होगा। पूजा शर्मा जी ने भी मोदी जी के विचारों का समर्थन करते हुए कोरोना से जूझने की महत्त्वपूर्ण जानकारी और सुझाव सांझा किए। डॉ .विनोद पाल जी इस संगोष्ठी में ज़ूम द्वारा जुड़े और मोदी जी की कार्यशैली और उनके द्वारा किए जा विकास कार्यों से सबको अवगत करवाया तथा यह भी कहा कि अब समय एकजुट होकर कार्य करने का है न कि केवल अपने बारे में सोचने का। सभी के विचारों में देश के प्रति जिम्मेदारी स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रही थी। मोदी जी स्वतन्त्र भारत के इतिहास का वो गौरव हैं जिनके लिए देशप्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं और जनसेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं। यही कारण है कि कोरोनाकाल में जहां विश्व की अभूतपूर्व शक्तियों ने घुटने टेक दिए ,वहीं मोदी जी ने देश के इस संकट को एक चुनौती की तरह स्वीकारा और आखिरकार इस पर विजय भी हासिल की। आज भारत के हर कोने में जनजीवन पूर्णतया सामान्य हो गया है और हर नागरिक भयमुक्त। यही उनका संकल्प भी है और सपना भी। सीकरी जी ने मोदी जी को विकास की मशाल तथा कार्यकर्ताओं को उस मशाल की रोशनी बताते हुए उनके निस्वार्थ सेवाभाव को नमन करते हुए उनका धन्यवाद दिया साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे टीकाकरण अभियान में उनकी भागीदारी की सराहना की। सभागार में उपस्थित सभी सभासदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की तथा उन्हें इस मंगल दिवस की बधाई दी। Post navigation प्लास्टिक थैली छोड़ कपड़े के थैले अपनाने को किया जागरुक केंद्रीय मंत्री ने भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पोर्टल का गुरुग्राम में किया शुभारंभ