52 वर्ष बाद मिले सहपाठी, नम हुई आंखे सबकी

रेवाड़ी 4 अक्टूबर, कल मार्डनाइट 1969 ग्रुप का एक गेट — टुगेदर, रुद्राक्ष होटल में मनाया गया। यह मॉडर्नाइट 1969 ग्रुप, सन 1969 में मार्डन स्कूल से मैट्रिक ( कक्षा दसवीं ) पास करने वाले छात्रों का ग्रुप है। यह स्कूल 70 के दशक तक, रेवाड़ी में कार्यरत था इस ग्रुप के 26 मेंबर्स ने इस में भागीदारी की। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह फिजिकल गेट — टुगेदर सम्पन्न हुआ। गर्मजोशी चरम सीमा पर थी, और क्यों न हो, स्कूल सहपाठी जो 52 वर्ष पश्चात मिल रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि यादव ने व मंच संचालन नन्दकिशोर शर्मा व सुनील गुप्ता ने की। सभी 26 मेंबर्स ने मंच साझा किया। स्कूल से पास आउट होने के बाद उनकी जीवन ने किस करवट ली ये बताया एवं स्कूल के दिनो की रोचक संस्मरण भी साझा किया।अनौपचारिक व औपचारिक दोनों हिसाब से प्रोग्राम बहुथ बढिया ढंग से मनाया गया। नन्दकिशोर शर्मा ने बीच बीच में शेर ओ शायरी द्वारा श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर फोटोज भी लिये गये व सभी सदस्यों को संस्मारिका ( mementos ) भेंट किए गए। सदस्यों ने इसको बहुत एंजॉय किया। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि अगली बार फैमिली मेंबर्स एवम् पढ़ाने वाले टीचर्सो को भी निमंत्रण दिया जाएगा।

इस कार्य क्रम में रवि यादव ,अजय शर्मा ,अशोक कुमार गोयल ,वसंत बाबू गुप्ता, दर्शन कुमार मुंजाल, जगदीश चंद्र मेहरा ,जसवंत सिंह यादव, किसलिए भट्टाचार्य ,करण सिंह पीपल, कृष्ण लाल मुंजाल, मनोहर लाल खुराना, महेंद्र सिंह शर्मा, नंदकिशोर शर्मा ,ओम प्रकाश, प्रेम प्रकाश गुप्ता ,पृथ्वीराज पीपलानी ,राकेश कुमार भार्गव, राकेश कुमार पोपली, रविंद्र कुमार यादव, शरद कुमार भार्गव, सुभाष चंद्रा ,सुदेश कुमार शर्मा ,सुनील कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कत्याँ ,सुरेश कुमार शर्मा व योगेश कुमार गौड़ सहित 26 पुराने सहपाठी शामिल रहे ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!