मतदान के लिए 12 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 30 बूथ,
28 हजार 668 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

गुरुग्राम,29 सितंबर। नगर निगम के वार्ड 34 के लिए 03 अक्तूबर रविवार को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर 27 में चुनाव ड्यूटी से जुड़े कर्मचारियों की रिहर्सल करवाई गई। उपचुनाव के लिए 12 मतदान केंद्रों पर 30 बूथ बनाए गए है।

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सतीश यादव की निगरानी में आयोजित इस रिहर्सल में विभिन प्रशिक्षकों ने कर्मचारियों को इवीएम मशीन खोलने, वोटिंग करवाने इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

श्री यादव ने बताया कि उपचुनाव को लेकर 12 मतदान केन्द्रों पर 30 बूथ बनाए गए हैं, जो इस प्रकार है – एसेंट पब्लिक स्कूल चकरपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुशांत लोक ब्लॉक ए-1, सामुदायिक केंद्र मारुति विहार, पाइनक्रेस्ट प्राथमिक विद्यालय डीएलएफ फेस वन ब्लॉक बी, सामुदायिक केंद्र एफ ब्लॉक डीएलएफ फेस वन, सामुदायिक केंद्र सेक्टर 27, प्ले प्राइमरी स्कूल एस्सेल टावर, सामुदायिक केंद्र गार्डन एस्टेट डीएलएफ फेज वन, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर घोसी, सामुदायिक केंद्र ब्लॉक के डीएलएफ फेज 2, अमेरिकन मोंटसरी पब्लिक स्कूल डीएलएफ फेस 2 केसरिया मार्ग व टेनिस रूम हेरिटेज सिटी सरहौल। उन्होंने कहा कि उपरोक्त केंद्रों के प्रत्येक बूथ पर 4 सदस्यीय टीम की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 5 टीमें रिज़र्व रखी गयी हैं।

श्री यादव ने कहा कि 3 अक्टूबर रविवार को होने वाले उपचुनाव में वार्ड 34 के 28 हजार 668 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान प्रातः 8 बजे से सांय 4ः30 बजे तक करवाया जाएगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी।

04 लोगों ने भरे नामांकन

श्री यादव ने बताया कि उपचुनाव के लिए 4 लोगों ने नामांकन किया है, जिसमें एक पार्टी प्रत्याशी है, बाकी 3 निर्दलीय है।

इन दौरान श्री यादव ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने 03 अक्तूबर को मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें।

error: Content is protected !!