केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के ‘भारत बंद’से दिल्‍ली-एनसीआर की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो गयी है. इस दौरान नोएडा के डीएनडी के अलावा गुरुग्राम-दिल्‍ली बॉर्डर पर भीषण जाम ने लोगों को बेहाल कर दिया है. वहीं, दिल्‍ली-अंबाला रूट की कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं.
गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर लगा जाम। रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस वाहनों की कर रही है चेकिंग।

केंद्र सरकार के नये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाया गया भारत बंद जारी है. इस वजह से न सिर्फ दिल्‍ली-एनसीआर की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो गयी है बल्कि कई रेलवे रूट्स भी भारत बंद की जद में आ गए हैं, क्‍योंकि कई स्थानों पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. इससे दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में रेल यातायात प्रभावित हुआ है. जबकि दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि दिल्ली डिवीजन में करीब 20 स्थानों पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. इस वजह से दिल्‍ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजनों में करीब 25 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. वहीं, नई दिल्ली अमृतसर-शान-ए-पंजाब, नई दिल्ली-मोगा स्पेशल ट्रेन, पुरानी दिल्ली-पठानकोट स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी और नई दिल्ली-कालका शताब्दी को रद्द कर दिया गया है. जबकि नई दिल्ली से सुबह 6 बजे कटरा के लिए चली वंदे भारत एक्सप्रेस पानीपत स्टेशन पर खड़ी है.

दिल्‍ली-एनसीआर के कई रोड़ पर किसानों ने किया कब्‍जा
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले चल रहे ‘भारत बंद’के कारण नोएडा के डीएनडी और गुरुग्राम-दिल्‍ली बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है. इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार दिख रही हैं. इसके अलावा किसानों ने उत्‍तर प्रदेश को दिल्‍ली से जोड़ने वाले यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-9 और नेशनल हाईवे-24 समेत कई रोड्स पर पर कब्‍जा कर लिया है.

error: Content is protected !!