हांसी ,26 सितम्बर । मनमोहन शर्मा

हांसी को जिला बनाने को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे, प्रधान सरदार कृष्ण इलावादी, प्रधान रमेश महता, मीडिया प्रभारी सरदार गगनदीप तूर, प्रधान गुलशन मक्कड़ को भिन्न-भिन्न बाजारो के दुकानदारों ने आज भरपूर समर्थन व सहयोग किया।

 जिसमें किरयाणा एसोसिएशन, प्रताप बाजार एसोसिएशन, सदर बाजार एसोसिएशन, बड़सी गेट के बाहर मार्किट, मक्कड़ मार्किट एसोसिएशन, बजरिया चौक एसोसिएशन आदि ने समर्थन दिया।

  समर्थन में आए हांसी जिला बनाओ के संस्थापक स्वामी महन्त सागरनाथ जी ने सभी भूख हड़ताल पर बैठने वाले को फूलमालाएं पहना कर व गुरुद्वारे के भाई चेतन सिंह ने अरदास करके शहीद भगत सिंह पार्क व शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क में बिठाया।

प्रधान सरदार इलावादी ने कहा कि जब तक हांसी जिला नही बन जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा क्योंकि सरकार ने हांसी को पुलिस जिला तो बना दिया लेकिन सम्पूर्ण जिला बनने के लिए हांसी काफी वर्षो से इन्तजार कर रहा है।

मीडिया प्रभारी सरदार गगनदीप सिंह तूर ने कहा कि हांसी जिला बनने के लिए सभी मापदण्डो को पूरा करता है।
प्रधान रमेश महता ने कहा कि हल्का विधायक हांसी को जिला बनाने को लेकर लगातार आवाज बुलन्द कर रहे है।
प्रधान गुलशन मक्कड़ ने कहा कि हांसी जिला बनने से हमारे बच्चे हमारा व्यापार सब कुछ एक दम बढिया हो जायेगा।

इस मौके पर किशोरी नागपाल, फतेह सिंह गुर्जर, औमप्रकाश मुंजाल, सन्नी नायक, मुन्ना माली, निहाल चन्द, रजत सागर, सरदार हरेन्द्र नांगरू, हरीश इलावादी, कर्मवीर पुट्ठी, सुरेन्द्र वधवा, कर्मवीर शास्त्री, विजय पाल शास्त्री, नरेश धमीजा, जनक महता, राकेश भाटिया,  राजकुमार मिनोचा, दर्शन ढींगड़ा, सोनू ठकराल, हरीश खन्ना, महेश पावा, सुन्दर सैनी, कश्मीरी ग्रोवर आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!