महिला ने किराए पर मकान लेने के बहाने बिजली निगम कर्मी को बुलाया हांसी , 27 सितम्बर । मनमोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार व अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए शहर थाना के अंतर्गत आने वाले अनाज मंडी पुलिस चौकी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है I गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशीष उर्फ रिंकू वासी बास ,व आकाश अरोड़ा वासी सेक्टर 16 हिसार के रूप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर वासी ढाणा कला ने अभियोग अंकित करवाया की मैं मेरे दोस्त के मकान में हुड्डा सेक्टर में दोस्त के साथ मकान देखने गया था जहां पर एक महिला वहां पर किराए पर रहती थी , बातचीत के दौरान उसने मुझे कहा कि मेरे को एक मकान दिला दो इस दौरान उस महिला ने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया । 5 सितंबर 2021 को फोन करके आरोपी महिला ने मुझे मकान लेने के बहाने घर पर बुलाया तथा चाय पिलाकर 50 हजार रुपए उधार देने की बात कही जो मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है इतनी ही देर में तीन नौजवान लड़के ऊपर से उतर कर आए डरा धमकाकर मेरी वीडियो बना ली और कहा कि अभी 5 लाख रुपए दे दो नहीं तो तेरी वीडियो मोबाइल कर वायरल कर देंगे मैंने डर के मारे मेरे दोस्त नवीन को फोन करके कहा कि पैसे दे दो उसने 2 लाख रुपये आकाश व रवि को दे दिए वे बाद में 20 लाख रुपए माँगने लगे फिर 10 लाख रुपये में तय हो गया की हम मामला रफा दफा करवा देंगे तथा धमकी दी कि किसी को बताया तो तुझे जान से मार देंगे व तेरी वीडियो वायरल कर तुझे बदनाम कर देंगे । आकाश ने कहा कि आप 10 लाख रुपए लेकर कोर्ट के पास आ जाओ मैं महिला का एफिडेविट तेरे पक्ष में दिला दूंगा ज्यो ही मैं कोर्ट के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि आप कैंची चौक पर आ जाओ । पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत ने तुरंत तीन टीमों का गठन करके रेडिंग पार्टी तैयार की ओर श्याम सुंदर के साथ पुलिस पार्टी कैंची चौक पहुंची तो i ,20 गाड़ी में जिसका नंबर Gj 06 डीएम 2354 था जिस पर पुलिस ने दबिश दी 3 नौजवान लड़के गाड़ी में थे जिसमे 2 नौजवान लड़के पुलिस पार्टी को देख कर मौका से भाग गए तथा आशीष मोर वासी बास राउंडअप कर लिया तथा उसी गाड़ी के पीछे पुलिस ने अपनी गाड़ी लगा कर सह आरोपी आकाश अरोड़ा वासी सेक्टर 16 हिसार को पीछा करके नारनौद से राउंडअप किया तथा गाड़ी को पुलिस कब्जा में लेकर दोनों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व 2 लाख रुपये ले कर गए रहे उनको बरामद करने की कोशिश की जाएगी व अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाएगी । पहले भी हांसी पुलिस ने ऐसे ब्लैकमेल करने वालो को जेल की सलाखों में पहुँचाया हैं यदि आगे भी कोई ब्लैकमेल का मामला मिला तो सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी । Post navigation हांसी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर शहर के अलग मार्केट के प्रधानों ने एक दिन की भूख हड़ताल की भारत बन्द को सफल बताया व हरियाणा के लोगों का किया आभार : काग्रेस अघ्यक्ष कुमारी शैलजा