27 सितम्बर के भारत बंद में शांतिपूर्वक शामिल होने की की अपील। गुरुग्राम। दिनांक 25.09.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि कृषि संबंधी तीन काले कानूनों और एमएसपी गारंटी को लेकर चल रहे आंदोलन को दस महीने होने पर 27 सितंबर 2021 को भारत बंद की तैयारियां पूरी हो गई है।आज किसान आंदोलन को लगातार 10 महीने हो गए हैं।आज सीटू से संबंधित किसान सभा ने धरना पर आकर संयुक्त किसान मोर्चा को कल के भारत बंद में समर्थन किया। भारत बंद में शामिल होने वाले सामाजिक संगठनों और ट्रेड यूनियन में जनवादी महिला समिति,ए आई टी यू सी,सी आई टी यू,ए आई यू टी यू सीआई एन टी यू सी,रिको यूनियन,पावर ट्रेन यूनियन,सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा,मुझांल यूनियन,हीरो यूनियन,आशा वर्कर यूनियन, मिड डे मील वर्कर यूनियन,ग्रामीण चौकीदार यूनियन,ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी यूनियन,ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन,भवन निर्माण यूनियन तथा अन्य संगठन शामिल हैं। संयुक्त किसान मोर्चा सभी गुरुग्राम वासियों से शांति पूर्वक भारत बंद में शामिल होने के लिए अपील करता है। गुरुग्राम में भारत बंद के लिए 27 सितंबर को सुबह 8.00 बजे कमला नेहरु पार्क मैं इकट्ठा होकर सदर बाज़ार में जाएंगे और सभी से शांतिपूर्वक बंद की अपील करेंगे। आज धरने पर बैठने वालों में कामरेड सतबीर सिंह,कंवर लाल यादव,बलवान सिंह दहिया,प्रभात कुमार,दुर्गाशंकर सिंह,विनय शर्मा, अमरजीत यादव,फूल कुमार,पंजाब सिंह,मुकेश डागर, जगबीर सिंह,राजबीर कटारिया,मनीष मक्कड़,तनवीर अहमद, हरि सिंह चौहान राजवीर सिंह,मनोज झाड़सा,दुर्गेश,आकाशदीप आदि शामिल थे। Post navigation भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम की टीम ने मे सुनी मोदी की मन की बात : विरेन्द्र यादव चेयरमैन आईएमए गुड़गांव और रोटरी क्लब गुड़गांव ने कीर्ति नगर में मेडिकल कैंप आयोजित किया