कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की प्रेस वार्ता

कैथल – कैथल की मंडी में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला 2 दिन पहले ही मंडी के अंदर आढ़ती और उसकी पत्नी की हत्या हो गई थी जिससे मंडी में दहशत का माहौल था इसलिए आज मंडी वालों से मिलने और कानून आस्थ का जायजा लेने के लिए रणदीप सुरजेवाला ने कैथल मंडी का दौरा किया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दुख के माहौल में मुझे मजबूरन प्रेस वार्ता करनी पड़ रही है पिछले 7 वर्षों में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है लगातार हत्याएं और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, कैथल की मंडी और मॉडल टाउन शहर के सबसे सुरक्षित इलाके माने जाते थे परंतु आज सबसे ज्यादा भय और दहशत का माहौल यहां पर है

जिस प्रकार से मंडी के आढ़तीऔर उसकी पत्नी की निर्मम हत्याकी गई ऐसा लग रहा था कि वह वहशत की सारी हदें पार कर दी गई है, उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने हत्या के शक में 5 लोगों के नाम दिए परंतु पुलिस ने केवल 3 नाम लिखे वह भी पूरी मंडी के दबाव में आने के बाद ऐसा क्यों हुआ।

 एक समय हरियाणा में ऐसा था जो कांग्रेस की सरकार थी तब अपराधी कैथल में पांव रखने से भी डरते थे उनको पता था कि कांग्रेस की सरकार और रणदीप सुरजेवाला चाहे अपराधी किसी भी देश में छिप जाए खींच कर ले आएगा,

आज शरीफ आदमी अपने घर में दुबका बैठा है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं

रणदीप सुरजेवाला ने मांग करते हुए कहा कि अगर अगले 24 घंटे तक परिवार ने जिन 5 लोगों के नाम दिए हैं उनको गिरफ्तार करके आपने कार्रवाई नहीं की तो हमें सीधी कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी आंदोलन करना पड़ेगा

27 तारीख के भारत बंद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही किसानों के साथ है और हम 27 तारीख के भारत बंद का समर्थन करते हैं और किसानों का पूरा सहयोग करेंगे

मंडी व्यवस्था पर बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैसे उठान होगा बारदाना कब आएगा ना ही मणियों की भी सफाई हुई है ना ही कोई तुलाई का इंतजाम है ना ही एजेंसियां कोई निश्चित की गई है जो धान खरीदेंगे इससे साफ नजर आ रहा है कि यह सरकार मंडियों को ताला लग जाएगी और देश के बड़े उद्योगपतियों को बेच देगी  किसानों से कहेगी अपना सारी फसल साइलो पर जा कर बेचे

घोटालों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में इतने घोटाले में है क्या एक भी व्यक्ति जेल के अंदर है पंचायतों में करोड़ों रुपया बकाया था जब सरपंचों की टर्नओवर पूरी हुई परंतु मात्र 2 महीनों में ही करोड़ों रुपया खत्म हो गया

 जो सरकार किसानों को कभी आतंकवादी कभी नक्सलवादी कहते हैं कभी किसानों को गुंडा बताया जाता है जिन लोगों को देश का अन्नदाता भी ऐसा नजर आता है या तो उनको अपना चश्मा उतार देना चाहिए यह समय आ गया है जनता को ही नहीं चलता कर देना चाहिए

भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस सरकार के मंत्री विधायक और पदाधिकारी से अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार की मुहर लगा र रही हूं तो फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को किसी और सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है

बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में 35% युवा बेरोजगार हूं और प्रदेश का मुखिया अपनी पीठ थपथपा रहा तो समझ लीजिए उस प्रदेश के युवाओं का भविष्य धूमिल है उस पर ग्रहण लगाने के भाजपा और जज्बा के लोग जिम्मेदार हैं । आए दिन पेपर बिकते हैं मैं आवाज उठाता हूं अगले परीक्षा होती है फिर पेपर बिक जाता है जब बिल्ली को ही दूध की रखवाली पर रखा हुआ है तो युवाओं के भविष्य को तो ग्रहण लगेगा ही यह तो खुली लूट की सरकार है यहां तो पेपर बिकता है 30 -30 लाख रुपए में

error: Content is protected !!