हांसी ,26 सितम्बर । मनमोहन शर्मा

 रविवार को बास 33kv पावर हाउस के अंदर दोनों संगठनों ( एचएसईबी वर्कर यूनियन भिवानी संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ व ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन हिसार संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ) के पदाधिकारियों द्वारा बनाई गई ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग विनोद कुमार मुंढाल की अध्यक्षता में की गई  । जिसका मंच का संचालन सुधीर चहल के द्वारा किया गया

मीटिंग के अंदर उप मंडल अधिकारी नरेश बुरा के ऊपर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने व जूनियर इंजीनियरों को पत्र व्यवहार द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए गए  इस संबंध में यूनियन कमेटी उप मंडल अधिकारी को मिलकर के सभी बातों से पहले भी अवगत करवा चुके हैं  ।

 प्रेस के माध्यम से भी  कमेटी निगम मैनेजमेंट कोे संबंधित  सभी गंभीर समस्याओं के बारे में अपना बयान सार्वजनिक रूप से  जारी कर दिया  गया था  जिसके ऊपर उपमंडल अधिकारी ने  आज तक कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई और ना ही उस दिशा में कोई कार्य किया बल्कि उन्होंने अपने जूनियर इंजीनियर को मानसिक परेशान व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया  ।

जिसका कमेटी इस आधे अधूरे अधिकारी की तानाशाही रवैया के खिलाफ पुरजोर विरोध करती है और निगम मैनेजमेंट से आग्रह करती है कि यहां पर कोई समझदार उप मंडल अधिकारी को नियुक्त किया जाए क्योंकि नरेश कुमार बुरा खुद एक जूनियर इंजीनियर है ना कि उपमंडल अधिकारी जो जान बूझ कर ऑफिस का माहौल खराब करना चाहता है और यहां के जूनियर इंजीनियर व कर्मचारियों को किसान यूनियन से टकराव करने की स्थिति पैदा कर रहा है !  

इस लिए कमेटी के सभी सदस्यों ने एकमत होते हुए सर्व सहमति से फैसला लिया और निगम मैनेजमेंट से प्रेस के माध्यम से अनुरोध करती है कि इसे नरेश कुमार बुरा को एरिया इंचार्ज बनाया जाए ना कि उप मंडल अधिकारी क्यों कि यह मैनेजमेंट में कार्य करने के काबिल ही नहीं है !

यूनियन कमेटी किसी भी कीमत पर इसके द्वारा किए गए किसी भी अत्याचार को सहन नहीं करेगी ! क्योंकि पिछले दिनों हांसी बरवाला भास्कर दिनांक 5/9/ 2021 में प्रकाशित खबर के अनुसार भारतीय किसान यूनियन द्वारा चेताया गया था की यदि किसान आंदोलन के चलते किसी भी बिजली टीम द्वारा किसी भी गांव में छापेमारी या मीटर उखाड़ने की कोशिश की गई तो उस टीम को बंधक बना लिया जाएगा ! इसको देखते हुए कर्मचारी गंभीर व भयभीत भी है  क्योंकि इस प्रकार की घटना हमारी टीम के साथ पिछले दिनों गांव नारनौंद, सीसर व चौपटापुर हांसी आदि मैं  घटना घट चुकी है  उसके बावजूद भी उपमंडल अधिकारी इस बात को गंभीरता से ना लेते हुए जूनियर इंजीनियरों के ऊपर बिजली चोरी पकड़ने TDCO /PDCO रिकवरी के  लिए फील्ड में जाने के लिए लिए नाजायज दबाव बनाए जा रहे हैं

जबकि हमारे जूनियर इंजीनियर बाढ़ के कनेक्शनों में बिजी हैं और  फिर भी उन्हें पत्राचार द्वारा टारगेट फिक्स कर के सोची समझी साजिश के तहत उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य भी कर रहे हैं जिसे यूनियन कमेटी किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी कमेटी के सदस्यों का साफ-साफ कहना है कि किसान आंदोलन के चलते और किसान यूनियन  द्वारा जारी किए गए फरमान को मध्य नजर रखते हुए वह अपने किसी भी कर्मचारी को बलि का बकरा नहीं बनने देंगे और हां यदि इसी प्रकार पत्र व्यवहार द्वारा उन्हें आगे प्रताड़ित किया गया तो वह किसी भी कड़े आंदोलन से निपटने के लिए तैयार रहें कमेटी के अंदर निम्नलिखित सदस्यों ने संबोधित किया राजेश बामल राजकुमार यादव सुधीर चहल विनोद कुमार  संजय फौजी राकेश पेटवाड़ रमेश कुमार राजेंद्र शर्मा आदि कर्मचारी नेताओं ने अपने अपने विचार रखें

error: Content is protected !!