कौम में बंट जाओगे तो ऐसे ही रोड पाओगे जाति और धर्म की राजनीति करती है भाजपा कांग्रेस : आप हांसी – हांसी बदहाल रोड व खराब सीवर व्यवस्था व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने हांसी में शासन प्रशासन के खिलाफ जिला अध्यक्ष संजय बूरा की अध्यक्षता में सचिन जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान आप नेता सचिन जैन ने कहा कि आज हांसी शहर में सभी सड़को का बुरा हाल है, सड़क कम और खड्डे ज्यादा नजर आते है, जैन ने तंज कसते हुए कहा की हांसी में शासन प्रशासन तो सोया हुआ है पर लोगो को जागरूक होने की जरूरत है ताकि अच्छे और काम करने वाला जन प्रतिनिधि हांसी के लिए चुन सके एक अन्य नारे के माध्यम से आप नेता ने हरियाणा में लगातार हो रही जाति और धर्म की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए जनता को जागरूक करने हेतु कहा कि कौम में बंट जाओगे तो ऐसे ही रोड पाओगे, जैन के अनुसार जब तक जनता अपने हक की आवाज नही उठाएगी तो कांग्रेस और भाजपा इसी प्रकार लोगो को मूर्ख बनाने का काम करती रहेगी, कांग्रेस पार्टी के पंजाब में नया मुख्यमंत्री बनाने पर कहा की कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल जिन गरीब लोगो का शोषण किया आज आखिरी छह माह में जाति की राजनीति कर उनका हितेषी बनने की कोशिश कर रही है पर जनता ऐसे छल को बराबर समझती है और इस बार पंजाब में धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा और जाति की राजनीति करने वाली कांग्रेस को सबक सिखा कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय बूरा ने कहा आज न केवल हांसी अपितु पूरा हिसार जिला वर्तमान सरकार की नीतियों से परेशान है, वर्तमान शासन अंग्रेजी शासन काल की याद दिलाता है जहां भारी कर से जनता का शोषण किया जाता था और फिर लोगो को यातनाएं देने का काम भी किया जाता था, आज हिसार जिले का हर शहर हर गांव लगभग बाढ़ जैसी स्तिथि से जूझ रहा है और आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि वह बरसात से हो रहे नुकसान का मुआवजा आम आदमी को दे, लोगो के घर और दुकान का सामान खराब हो रहा है और खेतो में लहलहाती फसल खराब हो रही है, सरकार तुरंत प्रभाव से नुकसान का आंकलन कर लोगो को राहत प्रदान करे इस मौके पर आम आदमी पार्टी के शहरी अध्यक्ष जगमोहन तायल, वैभव जैन, संजय गोयल, सुंदर किरतान, अरविंद झोका, राजिंदर भारती, उदय कुमार, मनदीप, राजपाल व अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे Post navigation सांसद बृजेंद्र सिंह ने की रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात बिजली विभाग, मुंढाल के उपमण्डल अधिकारी के तबादले की कमेटी ने उठाई मांग ,उनके व्यवहार को लेकर कर्मियों में भारी रोष