जिला में 26 से 28 सितंबर तक चलने वाले अभियान के लिए बनाए गए है 1579 टीकाकरण केंद्र

गुरुग्राम, 26 सितंबर। उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने आज गुरुग्राम जिला में 26 से 28 सितंबर के बीच चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित डॉ गर्ग ने बच्चों को स्वंय पोलियो की खुराक देकर इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत की। उपायुक्त ने इस दौरान नागरिक अस्पताल में अभियान के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर वहां उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाना हमारी सांझी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए इस पुनीत कार्य के अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक इस तीन दिवसीय अभियान में अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा अवश्य पिलवाएं।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने उपायुक्त को पूरे अभियान की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 26 सितंबर को पोलियो बूथ पर तथा 27 सिंतबर को घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसी प्रकार, 28 सिंतबर को लेफट आउट बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग स्तर पर मॉनीटरिंग करते हुए काम किया जाएगा। इसके साथ साथ गुरूग्राम में माइग्रेटरी आबादी को ध्यान में रखते हुए निर्धारित लक्ष्य से अधिक बच्चों को कवर करते हुए उन्हें पोलियोरोधी दवा पिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

पल्स पोलियो अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में 1579 टीकाकरण केन्द्रों पर लगभग 5184 वैक्सीनेटरों का सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ ही जिला में 112 मोबाइल टीमें, 441 हाईरिस्क एरिया की पहचान , 29 ट्रांजिट टीमें, 240 सुुपरवाईजरों की ड्यूटी लगाई गई है।

कार्यक्रम में उप सिविल सर्जन डॉ मनीष राठी, डॉक्टर सुशीला, डॉ जयप्रकाश सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!