कार्यक्रम में बनाया गया 200 लोगों का पुलिस-पब्लिक व्हाट्सएप ग्रूप

गुरुग्राम। सद्भावना वेलफेयर सोसाइटी और प्रवासी एकता मंच के सहयोग से सेक्टर 23 ए कम्युनिटी सेंटर में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरूग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) उद्योग राजीव कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में पालम विहार के एस एच ओ जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

 पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम में सेक्टर 23 ए के लोगों ने क्षेत्र में बढ़ते क्राइम का जिक्र करते हुए पुलिस चौकी बनाने व पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने की मांग की। महिलाओं ने क्षेत्र में बढ़ती छिनतई व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की तथा कहा कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 कोई काम नहीं करता। इसपर एसीपी राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 काम करता है। इसके साथ ही लोग पुलिस से जुड़ी अपनी समस्याएं पुलिस पब्लिक वाट्सअप ग्रूप में भी रख सकते हैं। साथ ही इमरजेंसी के समय क्षेत्र के एसएचओ तथा हमारे मोबाइल नंबर भी संपर्क कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

वहीं प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में पालम विहार थाना क्षेत्र में आने वाले करीब 200 लोगों का पुलिस-पब्लिक व्हाट्सएप ग्रूप बनाया गया जिसमें लोग कानून-व्यवस्था से जुड़ी हुई अपनी समस्याएं पुलिस के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 7 थाना क्षेत्रों में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस- पब्लिक व्हाट्सएप ग्रूप बनाया जा चुका है।

 इस कार्यक्रम में एसीपी राजीव कुमार, पालम विहार थाना के एसएचओ जितेन्द्र कुमार व प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह के अलावा वार्ड नंबर 2 के पार्षद राकेश यादव, सद्भावना वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, सेक्टर 23 ए, आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष नीरू यादव, महासचिव एडवोकेट विक्रम सिंह, डॉ राम कुमार, उपाध्यक्ष, सुरेंद्र गर्ग, प्रकाश लांबा, मनीष लांबा, विकाश यादव, भगवान झा, देवानंद यादव, शंकर झा, राम बाबू गुप्ता, राजेश मिश्र, बबलू कुमार, भवानी शंकर, महंदीरता, बीएस त्रिपाठी, रोहित यादव, सतपाल सिंह, प्रदीप वर्मा, जय सिंह दलाल, पूजा सचदेवा, जेसी शर्मा, वीके जैन, हिमांशू, कमल बोस, बीपी यादव, सुमेर सिंह, रुचिका, ममता, कविता गुप्ता, भावना, रेणु, हरप्रीत, प्रमीला यादव, जेके सिंह, राजू गुप्ता, प्रभाकर, संजय मलहोत्रा, ब्रह्म यादव, डीएम हुड्डा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!