27 सितम्बर के भारत बंद में शांतिपूर्वक शामिल होने की की अपील।
27 सितंबर को होगा भारत बंद 

गुरुग्राम। दिनांक 25.09.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि कृषि संबंधी तीन काले कानूनों और एमएसपी गारंटी को लेकर चल रहे आंदोलन को दस महीने होने पर 27 सितंबर 2021 को भारत बंद के लिए समर्थन जुटाने के लिए आज गुरुग्राम में मशाल जुलूस निकाला।

मशाल जुलूस का नेतृत्व चौधरी संतोख सिंह,ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक अनिल पंवार,जयप्रकाश रेडू,जनवादी महिला समिति के अध्यक्ष भारती देवी,सर्व कर्मचारी संघ से कंवरलाल यादव,श्रवण गुप्ता,बलवान सिंह,योगेश्वर दहिया आदि ने किया।

मशाल जुलूस शांय 6.30 बजे से शुरू होकर 7.30 बजे तक चला।मशाल जुलूस कमला नेहरु पार्क से आरंभ होकर अपना बाज़ार से डाकखाना चौक होते हुए सदर बाज़ार से सोहना चौक होते हुए वापिस कमला नेहरू पार्क तक निकाला गया।मशाल जुलूस में संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम,विभिन्न ट्रेड यूनियंस तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

मशाल जुलूस में सभी ने अपने हाथों में जलती हुई मशालें ली हुई थी और सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की।इस अवसर पर किसानों ने अपने हाथों में तिरंगे झंडे और किसान संगठनों के झंडे लिए हुए थे। कुछ किसानों ने अपने हाथों में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ लिखी हुई तख्तियां ली हुई थी। मशाल जुलूस में किसान एकता ज़िंदाबाद तथा काले क़ानून वापस लो के नारे गूंज रहे थे।इस अवसर पर सभी किसानों ने सदर बाज़ार में सितम्बर को होने वाले भारत बंद में शांतिपूर्वक शामिल होने की अपील की।

मशाल जुलूस में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से ईश्वर सिंह पातली,जे सी यादव एडवोकेट,हरि सिंह चौहान,सतीश मराठा,फूल कुमार,रिटायर्ड विंग कमांडर एमएस मलिक,राजबीर कटारिया,मनीष मक्कड़,तनवीर अहमद,राजवीर सिंह,मनोज झाड़ता,दुर्गेश,अन्नू,आकाशदीप आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!